India’s Got Latent Row: ‘डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा’, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने शेयर किया पोस्ट

India's Got Latent Row: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो पर अपनी टिप्पणी से उपजे विवाद पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने शनिवार को बयान जारी किया.

By ArbindKumar Mishra | February 15, 2025 8:50 PM
an image

India’s Got Latent Row: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने अपने बयान के लिए फिर से माफी मांगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, “मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी. मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.”

रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और याचिका दायर की. प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने इन्फ्लुएंसर की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका दो-तीन दिन में सूचीबद्ध की जाएगी. माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia विवाद पर आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल बोलीं- उसने गलती की, महाभारत के भीम बोले- हाथ आए तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version