Indraneil Sengupta Controversy: टेलीविजन और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की प्रेम कहानी कभी सभी के लिए मिसाल थी, लेकिन उनका 14 साल पुराना रिश्ता टूट गया. हाल ही में बरखा ने अपने तलाक पर खुलकर बात करते हुए इंद्रनील की वफादारी पर सवाल उठाया. उन्होंने स्वीकार किया कि 2022 में अलग होने के बावजूद उनके मन में अब भी इंद्रनील के लिए भावनाएं हैं, लेकिन रिश्ते में स्थिरता और ईमानदारी की कमी ने उन्हें गहरा दर्द दिया. वहीं, इंद्रनील का मानना है कि दोनों की सोच और जीवन के प्रति नजरिया अलग था, जिसके कारण उनका रिश्ता बच नहीं सका.
बरखा बिष्ट का इंद्रनील पर आरोप
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता के तलाक को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में, बरखा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी टूटने की वजहों पर खुलकर बात की और इंद्रनील पर बेवफाई का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंद्रनील ने खुद इससे अलग होने का फैसला किया. बरखा के मुताबिक, अगर हालात उनके हाथ में होते, तो वह आज भी इस शादी में होतीं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इंद्रनील से एक्ट्रेस ईशा साहा के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किए थे, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. दूसरी ओर, इंद्रनील ने इस पूरे मामले पर अलग राय रखते हुए कहा कि वे और बरखा शुरू से ही बहुत अलग थे. उन्होंने अपनी शादी को नाकामयाब मानने से इनकार किया और कहा कि उनका रिश्ता 13 साल तक चला, जिसमें कई अच्छे और बुरे पल थे. उन्होंने यह भी माना कि तलाक के बाद उनके जीवन में बदलाव आया है, जिसे वह एक पॉजिटिव अनुभव के रूप में देखते हैं.
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की कहानी का सफर
एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की प्रेम कहानी टेलीविजन शो ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ के सेट पर शुरू हुई थी. 2006 में इस शो की शूटिंग के दौरान पहली मुलाकात में, बरखा को इंद्रनील थोड़े आरक्षित स्वभाव के लगे, जबकि वह खुद मिलनसार थीं. हालांकि, समय के साथ दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. 2007 में, इंद्रनील ने बरखा को उनके जन्मदिन पर पारंपरिक अंदाज में प्रपोज किया था. इस रोमांटिक प्रस्ताव के बाद, मार्च 2008 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के तीन साल बाद, अक्टूबर 2011 में, उनके घर एक प्यारी बेटी मीरा का जन्म हुआ.
यह भी पढ़ें- Akshara Singh: अक्षरा सिंह का बिंदास अंदाज, पोस्ट शेयर कर लिखा- एक ही जिंदगी है खुल कर जियो और…..