Khatron Ke Khiladi 11 : शो से बाहर हुई निक्की तंबोली! आस्था गिल के पोस्ट पर एक्ट्रेस के इस कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान
Is Nikki Tamboli eliminate from Khatron Ke Khiladi 11: रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा है. शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित है और इससे जुड़े हर अपडेट को जानना चाहते है. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से विशाल आदित्य सिंह आउट हो गए हैं. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, शो से निक्की तंबोली भी बाहर हो गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 11:11 AM
Is Nikki Tamboli eliminate from Khatron Ke Khiladi 11: रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा है. शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित है और इससे जुड़े हर अपडेट को जानना चाहते है. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से विशाल आदित्य सिंह आउट हो गए हैं. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, शो से निक्की तंबोली भी बाहर हो गई है.
दरअसल, खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट इस समय केपटाउन में शूटिंग कर रहे है और लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज सेट से शेयर कर रहे है. इस बीच कंटेस्टेंट आस्था गिल ने वरूण सूद के साथ अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. तसवीरों को शेयर कर आस्था ने कैप्शन में लिखा, ‘ट्विनिंग और विनिंग’.
आस्था गिल की तसवीरों पर निक्की तंबोली ने ऐसा कमेंट किया जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. निक्की ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम लोगों के साथ मस्ती करने का इंतजार नहीं हो रहा है. तुमको मिस कर रही हूं’. इस कमेंट के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे है कि निक्की शो से बाहर हो चुकी है.
निक्की के कमेंट को देखकर फैंस उनसे एलिमिनशेन के बारे में पूछ रहे है. कई मीडिया यूजर्स ने उनसे कमेंट में पूछा, क्या आप एलिमेनेट हो गई है. वहीं, कुछ समय पहले ही स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार खतरों के खिलाड़ी 11 से विशाल आदित्य सिंह बाहर हो चुके है. हालांकि ये कितना सही है ये तो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.
वहीं, कुछ समय पहले निक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर की थी. इस तसवीर में उनके साथ वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह दिख रहे है. तीनों समंदर किनारे जबरदस्त पोज देते हुए नजर आ रहे है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा था, केपटाउन में मेरे देसी बॉयज.