क्या Shubman Gill को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस, शादी को लेकर बोली- वह बहुत क्यूट है लेकिन…
Shubman Gill Ridhima Pandit: रिधिमा पंडित को लेकर आए दिन खबरें आती हैं कि एक्ट्रेस शुभबन गिल को डेट कर रही हैं. हालांकि अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है और कहा कि वह काफी क्यूट हैं.
By Ashish Lata | July 18, 2024 2:20 PM
Shubman Gill Ridhima Pandit: रिधिमा पंडित टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. उनकी ग्लैमरस अदाओं के फैंस दीवाने है. हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है. हालांकि कई दिनों से एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर थी, जिसके बाद एक दिन अचानक खबर आई कि रिधिमा दिसंबर 2024 में क्रिकेटर शुभमन गिल संग शादी रचाने वाली है. हालांकि एक्ट्रेस ने तुंरत इन रूमर्स पर रिएक्ट किया और सभी को क्लियर कर दिया कि ये बातें झूठी हैं.
क्या वाकई शुभमन गिल को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस
रिधिमा पंडित से फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह उन्हें डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘दोनों के बीच कुछ नहीं हो रहा है.’ रिधिमा ने कहा, “नहीं सबसे पहले तो मैं उन्हें जानती तक नहीं. मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानती. जब मैं कभी उन्हें मिलूंगी, तो मुझे पूरा यकीन है कि हम लोग हंसेंगे इस बारे में. मुझे लगता है कि वह बहुत प्यारा और क्यूट है, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.”
रिधिमा ने मई में शुभमन गिल के साथ अपनी शादी के रूमर्स पर रिएक्ट किया था. जिसमें दावा किया गया था कि बहू हमारी रजनीकांत अभिनेत्री दिसंबर 2024 में क्रिकेटर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. जैसे ही शादी की अटकलें फैलीं, रिधिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया. इसमें कहा, ”मैं जब उठी तो पत्रकारों के बहुत सारे कॉल आए और उन्होंने मेरी शादी के बारे में पूछा, लेकिन कैसी शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ महत्वपूर्ण हो रहा है तो मैं खुद सामने आकर खबर बताऊंगी, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.’
रिधिमा पंडित के बारे में
बहु हमारी रजनीकांत और खतरा खतरा खतरा जैसी लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने 2021 में बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में भाग लिया था. वह रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किए जाने वाले फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9 में दूसरी रनर-अप भी बनी थी. वह ओटीटी पर भी धमाल मचा चुकी हैं. उन्होंने वेब सीरीज हम – आई एम बिकॉज ऑफ अस में अपनी भूमिका के लिए तारीफ बटोरी.