Isha Malviya और Samarth Jurel का हुआ ब्रेकअप! कपल के अलग होने पर अंकिता लोखंडे ने कही ये बड़ी बात

ईशा मालवीया और समर्थ जुरैल बिग बॉस 17 के घर में एक दूसरे संग अक्सर रोमांटिक होते हुए स्पॉट किए जाते थे. हालांकि जब से ये घर से बाहर आए है, तब से उन्हें कभी साथ नहीं देखा गया. जिससे उम्मीद की जा रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

By Ashish Lata | February 15, 2024 10:49 PM
an image

ईशा मालवीया और समर्थ जुरैल बिग बॉस 17 के पॉपुलर कपल में से एक थे. हालांकि जब से ये घर से बाहर आए हैं, तब से उन्हें कभी भी एक साथ नहीं देखा गया. जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि उनका ब्रेकअप हो गया है.

वैलेंटाइन डे पर समर्थ जुरेल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया. जिससे सभी को लगने लगा कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पोस्ट करने का वक्त है, लेकिन अपनों से मिलने का नहीं.”

समर्थ की पोस्ट में लिखा है, “कुछ लोग काम में इतने बिजी होंगे कि सबसे मिलने का, पोस्ट करने का वक्त है, लेकिन अपनों से नहीं, वैसे भी आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन डे, भगवान आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद दे.”

जिसके बाद फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. एक यूजर ने लिखा, ”चलो ये तो होना ही था.. ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये क्या हुआ घर से बाहर आने के बाद ये रिश्ता एक दिन भी नहीं चला.”

इधर अंकिता लोखंडे से ईशा मालवीया और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो पवित्र रिश्ता अभिनेत्री ने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है. ईशा होटल में रुकी है क्योंकि उसके घर का काम अब तक हुआ नहीं है.”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैंने ईशा को बोला चल हमारे साथ चल. समर्थ कहीं से आ रहा था. वो अलग से आए और ईशा को हम पहले से ही लेकर गए थे. तो ऐसा कुछ नहीं है. वे दोनों बहुत एक साथ हैं, और मैं चाहती हूं कि वो दोनों हमेशा साथ रहें. क्यों दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं.”

आपको बता दें, अंकिता लोखंडे ने ब्रेकअप की अफवाहों का साफ तौर पर खंडन किया और कहा कि ईशा और समर्थ एक दूसरे के साथ हैं. ईशा और समर्थ पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनसे पहले, उडारियां स्टार अभिषेक कुमार के साथ रिश्ते में थे.

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को 9 फरवरी, 2024 को मुंबई में अंकिता लोखंडे की पार्टी और बिग बॉस 17 की सक्सेस बैश पार्टी में अलग-अलग पहुंचते देखा गया. कई लोगों ने सोचा कि लवबर्ड्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा मालवीया के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी 14 और नागिन 7 का हिस्सा बन सकती है. हालांकि इसपर अभी ऑफिशियली कुछ कहा नहीं गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version