ईशा मालवीया और समर्थ जुरैल बिग बॉस 17 के पॉपुलर कपल में से एक थे. हालांकि जब से ये घर से बाहर आए हैं, तब से उन्हें कभी भी एक साथ नहीं देखा गया. जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि उनका ब्रेकअप हो गया है.
वैलेंटाइन डे पर समर्थ जुरेल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया. जिससे सभी को लगने लगा कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पोस्ट करने का वक्त है, लेकिन अपनों से मिलने का नहीं.”
समर्थ की पोस्ट में लिखा है, “कुछ लोग काम में इतने बिजी होंगे कि सबसे मिलने का, पोस्ट करने का वक्त है, लेकिन अपनों से नहीं, वैसे भी आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन डे, भगवान आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद दे.”
जिसके बाद फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. एक यूजर ने लिखा, ”चलो ये तो होना ही था.. ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये क्या हुआ घर से बाहर आने के बाद ये रिश्ता एक दिन भी नहीं चला.”
इधर अंकिता लोखंडे से ईशा मालवीया और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो पवित्र रिश्ता अभिनेत्री ने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है. ईशा होटल में रुकी है क्योंकि उसके घर का काम अब तक हुआ नहीं है.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैंने ईशा को बोला चल हमारे साथ चल. समर्थ कहीं से आ रहा था. वो अलग से आए और ईशा को हम पहले से ही लेकर गए थे. तो ऐसा कुछ नहीं है. वे दोनों बहुत एक साथ हैं, और मैं चाहती हूं कि वो दोनों हमेशा साथ रहें. क्यों दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं.”
आपको बता दें, अंकिता लोखंडे ने ब्रेकअप की अफवाहों का साफ तौर पर खंडन किया और कहा कि ईशा और समर्थ एक दूसरे के साथ हैं. ईशा और समर्थ पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनसे पहले, उडारियां स्टार अभिषेक कुमार के साथ रिश्ते में थे.
ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को 9 फरवरी, 2024 को मुंबई में अंकिता लोखंडे की पार्टी और बिग बॉस 17 की सक्सेस बैश पार्टी में अलग-अलग पहुंचते देखा गया. कई लोगों ने सोचा कि लवबर्ड्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा मालवीया के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी 14 और नागिन 7 का हिस्सा बन सकती है. हालांकि इसपर अभी ऑफिशियली कुछ कहा नहीं गया है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में