Manike Mage Hithe पर Jacqueline Fernandez ने योहानी संग किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले-आप दोनों साथ में… VIDEO
जैकलीन फर्नाडिस और योहानी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पॉपुलर गाने ‘मानिके मगे हिते’ पर शानदार डांस करते दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 1:06 PM
Manike Mage Hithe video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस (Jacqueline Fernandez) का कुछ समय पहले एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. वीडियो में जैकलीन बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ डांस करते दिखी थी. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ‘मानिके मगे हिते’ (Manike Mage Hithe) फेम सिंगर योहानी के साथ डांस करते नजर आ रही हैं. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
जैकलीन फर्नाडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसपर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है. वीडियो में जैकलीन और योहानी उनके पॉपुलर गाने ‘मानिके मगे हिते’ पर जबरदस्त डांस करते दिख रही है. व्हाइट एथनिक आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही है. जबकि योहानी ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है.
वीडियो शेयर कर जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, “आप जब श्रीलंका में हो और यदि आप उनसे मिलने सकें तो योहानी के साथ #manikemagehite पर डांस करें, ये सॉन्ग बहुत प्यारा है. वीडियो पर अबतक लाखों लाइक्स आ गए है. फैंस इस प्यारे से वीडियो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
एक इंस्टा यूजर ने लिखा, श्रीलंका के सुपरस्टार. एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. एक यूजर ने लिखा, व्हाइट आउटफिट में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही है. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों बहुत क्यूट हो. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में कमाल लग रहे. कई यूजर्स वीडियो पर फायर इमोजी बना रहे है.
फिल्मों की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस फिल्म ‘रामसेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाली हैं. वहीं, योहानी की बात करें तो वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. योहानी अपने पॉपुलर गाने ‘मनिके मगे हिते’ का हिन्दी वर्जन फिल्म ‘थैंक गॉड’ में गाने वाली है. फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत मुख्य होंगे.