बर्थडे स्पेशल- आज 23 साल की हो रही है जाह्नवी कपूर, 2020 में करेगी इन फिल्मों मे काम

बॉलिवुड की 'धड़क गर्ल' JAHNVI KAPPOR आज अपना 23 वां जन्मदिन मना रही है. फिल्म धड़क से करियर की शुरूआत करने वाली जाह्नवी के जन्मदिन पर उनके फैंस बधाई दे रहे हैं. आइये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारें में कुछ खास बातें.

By AvinishKumar Mishra | March 6, 2020 8:45 AM
an image

नयी दिल्ली : बॉलिवुड की ‘धड़क गर्ल’ जाहन्वी कपूर आज अपना 23 वां जन्मदिन मना रही है. फिल्म धड़क से करियर की शुरूआत करने वाली जाह्नवी के जन्मदिन पर उनके फैंस बधाई दे रहे हैं. आइये जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारें में कुछ खास बातें…

बर्थडे दिन भी करेगी काम– एक रिपोर्ट की मानें तो, जान्हवी अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘रूही अफज़ा’ की शूटिंग में बिजी रहेंगी. इसके बाद वो रात में अपनी फैमिली के साथ डिनर प्लान कर रही हैं, इसलिए लिए उन्होंने रात की शूटिंग को कैंसिल कर दिया है. यह डिनर पार्टी उनके भाई अर्जुन कपूर के घर पर किया जायेगा.

आपको बता दें कि ‘रूही अफज़ा’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में जान्हवी के साथ राजकुमार राव बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे. यह फिल्म दिनेश विजान के प्रॉडक्शन में बन रही है. वहीं, हार्दिक मेहता इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. फिल्म इसी 20 मार्च को रिलीज होगी.

फिल्म धड़क से करियर की शुरूआत– जान्हवी ने अपनी करियर की शुरूआत 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क से की थी. यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में किरदार निभाने के लिए जाह्नवी की खूब तारीफ हुई थी.

2020 में इन फिल्मों में करेगी काम– जाह्नवी कपूर के लिए यह साल बहुत ही खास है. इस साल वे पांच फिल्मों में काम करेगी. बॉलिवुड की एक रिपोर्ट के अनुसार गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल, रूही अफज़ा, तख्त, दोस्ताना और रणभूमि फिल्म में काम करेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version