खुशी कपूर की बॉलीवुड में एंट्री
Janhvi kapoor : खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना और अन्य कलाकार नजर आए. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली.
बहन जान्हवी के साथ रिश्ते
हाल ही में एक इंटरव्यू में, खुशी कपूर ने अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जान्हवी उनके लिए एक दूसरे पेरेंट की तरह हैं. खुशी ने कहा कि उन्होंने कभी अपने इमोशन्स को खुलकर जाहिर नहीं किया था, लेकिन जान्हवी की वॉर्मथ और इंस्पिरेशन ने उन्हें अपने फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने में मदद की.
Also read:Janhvi kapoor: उलझ के क्लाइमेक्स में जान्हवी का धमाकेदार मोनोलॉग, जानें इसके पीछे की कहानी
इंडिया कूचर वीक 2024 में डेब्यू
खुशी ने हाल ही में इंडिया कूचर वीक 2024 में अपना पहला रैंप वॉक किया, जहा उन्होंने गौरव गुप्ता के कलेक्शन अरुणोदय को शोकेस किया. रैंप पर चलने से पहले, जान्हवी ने खुशी को शांत रहने, मोमेंट को एन्जॉय करने और म्यूजिक सुनने की सलाह दी थी.
जान्हवी की सलाह और सपोर्ट
जान्हवी कपूर ने खुशी को रैंप वॉक के दौरान खुद को कॉन्फिडेंट और रिलैक्स्ड रखने के टिप्स दिए. जान्हवी ने खुशी को यह भी कहा कि वे खुद पर विश्वास रखें और जैसे हैं वैसे ही रहें. जान्हवी खुद भी पिछले साल इंडिया कूचर वीक में गौरव गुप्ता के कलेक्शन हिरण्यगर्भ के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं.
वेदांग रैना के साथ केमिस्ट्री
रैंप वॉक के दौरान, खुशी के साथ उनके को-स्टार और रुमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी थे. दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा और उनकी इंटरैक्शन ने इवेंट में रोमांटिक एलिमेंट जोड़ दिया.
खुशी और जान्हवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
खुशी कपूर फिलहाल दो प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वे ‘नादानिया’ में इब्राहिम अली खान के साथ और एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में जुनैद खान के साथ काम कर रही हैं. खुशी मुंबई और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इन प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं.
दूसरी ओर, जान्हवी कपूर अपने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘उलझ’ की सफलता का आनंद ले रही हैं और उनके पास ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘देवरा’ जैसी फिल्में भी हैं. जान्हवी को अपने इन प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट है और वे अपने फैंस के साथ इन्हें शेयर करने के लिए बेताब हैं.
Also read:खुशी कपूर: उभरती हुई फैशन आइकॉन
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में