बॉलीवुड सितारे अक्सर मुंबई शहर में आलीशान घर खरीदकर अपने फैंस को हैरान कर देते है. अब मिली फेम एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी मुंबई के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में डुप्लेक्स बंगला खरीदा है.
Indextap.com की रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी कपूर ने इस घर को खरीदने के लिए 65 करोड़ खर्च किए हैं. ये घर 8,6669 वर्ग फुट का है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डुप्ले 6421 के कारपेट एरिया के साथ 8669 वर्ग फुट है. इस घर का रेजिस्ट्रेशन एक्ट्रेस ने 12 अक्टूबर को किया गया था.
एक्ट्रेस ने उस समय रेजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 3.90 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. बता दें कि मिली एक्ट्रेस ने जुलाई में अपना जुहू फ्लैट बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को 44 करोड़ रुपये में बेच दिया था, जो लगभग 3,456 वर्ग फुट था.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जाह्नवी कपूर ने री-सेल में एक सिर्फ घर खरीदा है. एक्ट्रेस इसे अपने स्टाइल से डिजाइन करवाएंगी. बता दें कि एक्ट्रेस ने अभी तक इस घर को खरीदने की बात नहीं की है.
जाह्नवी कपूर टिनसेल टाउन में सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं. आज उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म मिली रिलीज हो गई है. फिल्म को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में