किसी राज महल से कम नहीं है Janhvi Kapoor का चेन्नई वाला बंगला, आप भी दीदार कर सकते हैं श्रीदेवी की पुरानी यादें
Janhvi Kapoor Chennai Home Photos: जाह्नवी कपूर यूं तो मुंबई में रहती हैं, लेकिन चेन्नई में उनका एक आलीशान बंगला है, जिसे श्रीदेवी ने खरीदा था. ये घर किसी राज महल से कम नहीं है. अब आम लोग भी इस घर में रह सकते हैं और दिवंगत अभिनेत्री की खूबसूरत चीजों को करीब से देख सकते हैं.
By Ashish Lata | May 6, 2024 10:56 AM
Janhvi Kapoor Chennai Home Photos: श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मी करियर की वजह से मुंबई में रहती हैं. हालांकि कभी-कभी वह अपने चेन्नई वाले बंगले में भी जाती है. वो घर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने खरीदा था और बड़े प्यार से सजाया था. कुछ साल पहले जाह्नवी ने खूबसूरत बंगले की झलक फैंस को दी और कहा था कि मम्मा ने दूसरे-दूसरे देशों से कई सामान खरीदे थे और खुद से घर का एक-एक कोना सजाया था. श्रीदेवी का सपना था कि वह अपने चेन्नई वाले बंगले को होटल में तब्दील करवाएं, हालांकि उससे पहले ही उनका निधन हो गया. अब उनकी बेटी यानी जाह्नवी कपूर ने इस सपने को सच किया है.
किसी राज महल से कम नहीं है जाह्नवी कपूर का चेन्नई वाला बंगला दरअसल जाह्नवी कपूर ने Airbnb के साथ टाईअप कर आम लोगों के लिए अपने बंगले को खोल दिया है. एयरबीएनबी ने अपनी 11 आइकॉन संपत्तियों की लिस्ट में श्रीदेवी की ओर से खरीदी गई हवेली को भी शामिल किया है. लिस्टिंग में कहा गया है कि जाह्नवी दो मेहमानों का स्वागत करेंगी, जिनके पास एक बेडरूम और एक बाथरूम के साथ हर जगह जाने का एक्सेस होगा.
जाह्नवी कपूर ने दिखाई बंगले की झलक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बंगले की झलक भी फैंस को दी. जिसमें हमें सबसे पहले ग्रीन गार्डन देखने को मिल रहा है. साइड में बड़ा सा स्वीमिंग पूल, फव्वारा, लग्जरी बेडरूम से लेकर डाइनिंग एरिया शामिल है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपने परिवार के रीति-रिवाजों को शेयर करने के लिए उत्साहित हूं.” उन्होंने कहा कि मेहमानों को कपूर परिवार की तरह आराम करने का मौका मिलेगा, जिसमें “पूल में आराम करना, हमारे कुछ पसंदीदा भोजन का आनंद लेना, योगा करना, साथ ही मेरी मां की पुरानी यादें देखना शामिल है.
जाह्नवी की चेन्नई हवेली के बारे में निर्माता बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी ने ये बंगला खरीदा था. यह दिवंगत अभिनेत्री की ओर से खरीदा गया पहला घर था. इसके एक-एक कोने को श्रीदेवी ने बड़े ही प्यार से सजाया था. बड़ी-बड़ी पेटिंग और कलाकृतियां आपके मन को मोह लेगी. 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद, बोनी ने हवेली को रेनोवेट करवाया. जाह्नवी कपूर ने 2022 में वोग इंडिया के शो में अपने घर की एक झलक दिखाई. हवेली में बोनी का चेन्नई ऑफिस, श्रीदेवी की पहली पेंटिंग, एक सीक्रेट रूम, परिवार की पुरानी यादों वाली एक यादगार दीवार शामिल है.