Janhvi Kapoor: कैमरे के सामने बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई श्रीदेवी की बेटी, दिल थामकर देखें ये तसवीरें

Janhvi Kapoor Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस जानह्वी कपूर ने व्हाइट आउटफिट में बेहद ग्लैमरस तसवीरें पोस्ट की है. जानह्वी डीप नेक ड्रेस में बेहद बोल्ड अंदाज में दिख रही है. इनबॉक्स में यूजर्स कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे है.

By Divya Keshri | September 18, 2022 2:31 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस जानह्वी कपूर का ये अंदाज आपने नहीं देखा होगा. एक्ट्रेस लेटेस्ट तसवीरों में काफी खूबसूरत औऱ बोल्ड दिख रही है. डीप नेक आउटफिट में जानह्वी बेहद ग्रॉजियर्स लग रही है.

जानह्वी कपूर ने अपने खूबसूरत लुक को स्टाइलिश ईयररिंग से कैरी किया है. बालों को खूबसूरत से बांधा हुआ है और दो जुल्फें उनके चेहरे पर है. यूजर्स उनकी फोटोज देख उनपर फिदा हो गए है.

जानह्वी कपूर की फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा ने इसपर फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, अमेजिंग लुक. एक और यूजर ने लिखा, आप कितनी खूबसूरत है.

जानह्वी हाल ही में फिल्म गुड लक जेरी में दिखी थी. ये मूवी नेटफिलक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें वो बिहारी लड़की बनी थी. हालांकि फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

जानह्वी, वरुण धवन के साथ मूवी बावल में नजर आएगी. ये अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा मिस्टर एंड मिसेज माही में राजकुमार राव के साथ वो दिखेंगी. सनी कौशल के साथ उनकी ‘मिली’ भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version