Home Badi Khabar Splitsvilla 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं बुमराह की वाइफ संजना गणेशन, इस वजह से हुई थी शो से बाहर

Splitsvilla 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं बुमराह की वाइफ संजना गणेशन, इस वजह से हुई थी शो से बाहर

0
Splitsvilla 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं बुमराह की वाइफ संजना गणेशन, इस वजह से हुई थी शो से बाहर

Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganeshan in Splitsvilla 7 : सोमवार को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने गोवा में शादी कर ली. जसप्रीत और संजना ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में गुरुद्वारे में सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उन्हें शादी की बधाईयां दे रहा है. लेकिन क्या आप जानते है संजना एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 7 (Splitsvilla 7) में दिख चुकी हैं.

संजना गणेशन एक इंडियन मॉडल और टीवी एंकर हैं. संजना डेटिंग रियलिटी शो ‘स्‍प्‍ल‍िट्‍सविला’ शो का हिस्‍सा रही हैं. उन्‍होंने शो के 7वें सीजन में हिस्‍सा लिया था, जो 2014 में टेलीकास्‍ट हुआ था. यह शो सनी लियोनी और निख‍िल चिन्‍नपा ने होस्‍ट किया था. हाथ में चोट की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था.

‘स्‍प्‍ल‍िट्‍सविला में संजना अश्विनी कौल को डेट करती हुई दिखाई दी थीं. ‘टेलीचक्‍कर’ को दिए इंटरव्‍यू में तब अश्‍व‍िनी ने कहा था, ‘मुझे सच में नहीं पता कि यह क्‍या हुआ और कैसे हुआ. हमारे बीच पहले बातचीत हुई, फिर हम दोस्‍त बने और फिर हम एक-दूसरे से कनेक्‍टेड हो गए. हां, मैं संजना को डेट कर रहा हूं. लेकिन हमारा दोस्‍ती लवर्स से ज्‍यादा दो बेस्‍ट फ्रेंड्स जैसा है.’

हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था और ये क्यों हुआ इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि संजना पुणे से हैं. वह फेमिना ऑफिशियल गॉरजियस भी रही हैं. वो अक्सर कोलकाता नाइटराइडर्स का स्पेशल शो ‘नाइट क्लब’ होस्ट करती हैं.

Also Read: Ek Villain Returns में दिखेगा दिशा पटानी का बिकिनी लुक? शूटिंग पर एक्ट्रेस बाथरोब पहने दिखीं काफी बोल्ड, PHOTOS

गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन शादी के बंधन में बंध गए हैं. बुमराह ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्यार के साथ हमने एक साथ नई यात्रा की शुरुआत की है. हम दोनों के लिए आज का दिन काफी अहम है. हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी साझा करने पर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.’

Posted By: Divya Keshri

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version