Kajol Devgn Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली, नटखट, खूबसूरत, और जिंदादिल अभिनेत्री काजोल देवगन का आज 50वां जन्मदिन है. उनका जन्म 5 अगस्त 1974, बॉम्बे (अब मुंबई) महाराष्ट्र में हुआ था. काजोल इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. आज हम उनके बर्थडे स्पेशल पर उनसे जुड़ी कई रोचक बातें बताएंगे, जिन्हें जानकर आप चौक जायेंगे.
16 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू
काजोल देवगन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में महज 16 साल की उम्र में फिल्म बेखुदी से की थी. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग अपने समर वेकेशन के समय की थी. हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन काजोल की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहाया था. इसके बाद उसी साल काजोल अब्बास मुस्तान की क्राइम थ्रिलर फिल्म बाजीगर में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी थे. इस फिल्म के बाद काजोल को पहचाना जाने लगा और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, ये दिल्लगी जैसे कई सुपरहिट फिल्में की हैं और बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है.
Also Read Kajol ने ‘दुश्मन’ फिल्म में काम करने पर 25 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- ये अब तक की सबसे डरावनी मूवीज…
अजय को घमंडी लगी थी काजोल
काजोल के निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर अजय देवगन से हुई है. अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया था कि जब एक्ट्रेस अजय से पहली बार मिली थी तब वह अकेले एक किनारे में बैठे हुए थे, उन्हें शांत बैठना और किसी से ज्यादा बात करना पसंद नहीं था. हालांकि, अजय देवगन जितने शांत थे, उतनी ही काजोल चुलबुली थीं. अजय देवगन ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि जब वह पहली बार काजल से मिले तब उन्हें काजल बहुत घमंडी लगी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और कब यह दोस्ती प्यार में बदली, इस बात का किसी को पता ही नहीं चला. फिर आखिरकार 1992 में काजोल और अजय देवगन ने शादी कर ली थी.
अजय से शादी पर पिता ने 4 दिन बात नहीं किया
काजोल और अजय देवगन की शादी के पीछे भी एक किस्सा छुपा हुआ है. दरअसल, जब काजोल और अजय की शादी हुई थी, उस वक्त काजोल सिर्फ 24 साल की थीं. इस वजह से उनके पिता, डायरेक्टर और प्रोड्यूवर शोमू मुखर्जी नहीं चाहते थे कि वह इतनी जल्दी शादी करें बल्कि उनका मानना था कि वह अभी अपनी करियर पर फोकस करें. बता दें कि इसके लिए उन्होंने काजोल से 4 दिन बाद तक नहीं की थी, लेकिन बाद में मां तनुजा मुखर्जी की सपोर्ट की वजह से इन दोनों के प्यार ने एक मुकाम हासिल कर ही लिया. दोनों के दो बच्चे नायसा देवगन और युग देवगन है.
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में