फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
कलाभवन नवास अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में चोट्टानिक्करा में ठहरे हुए थे. शूटिंग पूरी हो चुकी थी और उसी दिन यानी शुक्रवार को उन्हें होटल से चेक-आउट करना था. जब वह समय पर बाहर नहीं निकले, तो होटल के कर्मचारियों को शक हुआ. कमरे में पहुंचने पर उन्हें बेहोश पाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत की वजह दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) हो सकती है. हालांकि, मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.
पुलिस को नहीं मिले कोई सबूत
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि नवास के होटल रूम से कोई साक्ष्य नहीं मिले है. सब कुछ नोर्मल था. शव को कोच्चि के कलामस्सेरी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी जो फिल्म ‘प्रकांबनम’ शूट हो रही थी, वो अब उनके निधन के बाद भी रिलीज होगी. इसके अलावा, एक और फिल्म ‘टिक्की टाकिया’ भी रिलीज के लिए तैयार है.
केरल के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
कलाभवन नवास के अचानक निधन की खबर से पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेता की मौत पर गहरा दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. कलाभवन नवास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में की थी. वो न सिर्फ एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि वह मिमिक्री के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने कई पॉपुलर मलयालम फिल्मों में काम किया, जिनमें मिमिक्स एक्शन 500, जूनियर मांड्रेक, सीनियर मांड्रेक, वीरपुत्रन, मायलांची मोन्चुला वीटु, ओरु अन्वेशनथिनते थुदक्कम, ए रणजीत सिनेमा और मेरा नाम शाजी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 8: 50 करोड़ी क्लब में शामिल हुई ‘महावतार नरसिम्हा’, बॉक्स ऑफिस पर छाया धर्म और एनिमेशन का जादू
ये भी पढ़ें: Tripti Dimri Upcoming Movies: ‘धड़क 2’ के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी, प्रभास और शाहिद कपूर संग भी मचाएंगी धमाल