Kanguva Trailer Review: सूर्या का जबरदस्त एक्शन और डुअल रोल ने बढ़ाई फिल्म की एक्साइटमेंट, जाने क्या कुछ है फिल्म में नया 

सूर्या की फिल्म कंगुवा का ट्रेलर दमदार एक्शन और डबल रोल से भरा है, जिसमें पुनर्जन्म और रिवेंज की कहानी दर्शकों को एक्साइटेड कर रही है. जानिए फिल्म को क्या कुछ बनाता है नया और मजेदार.

By Sahil Sharma | November 11, 2024 4:30 PM
an image

Kanguva Trailer Review: सूर्या की मोस्ट अवेटेड फैंटेसी एक्शन फिल्म कंगुवा जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का रिलीज ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों में और भी ज्यादा उत्साह बढ़ा दिया है. ट्रेलर की शुरुआत में ही सूर्या को कंगुवा के किरदार में बेहद जोशीले अंदाज में इंट्रोड्यूस किया गया है. एक शेर की तरह दहाड़ते हुए सूर्या की एंट्री ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया.

डबल रोल में नजर आएंगे सूर्या

ट्रेलर में सबसे बड़ा सरप्राइज सूर्या का डबल रोल है. सूर्या एक ओर पुराने समय के योद्धा के रूप में नजर आते हैं, तो दूसरी ओर वे मॉडर्न टाइम के किरदार में भी उतनी ही ताकत और जोश के साथ दिखते हैं. फिल्म की कहानी दो समय की लाइनों पर आधारित है, जो एक पुनर्जन्म की दिलचस्प कहानी की ओर इशारा करती है. ट्रेलर में सूर्या का दोनों किरदारों में एक जैसे तीखे अंदाज ने दर्शकों को और भी एक्साइटेड कर दिया है.

एक्शन सीन्स का धांसू अंदाज

फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में दर्शाए गए एक्शन सीन्स में से कुछ युद्ध के दृश्य हैं, जिनमें सूर्या और उनकी ट्राइब के लोग एक आदिवासी समूह के साथ भिड़ते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा, एक समुंद्र में होने वाला एक्शन सीन भी काफी एड्रेनलिन रशिंग है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा.

कहानी में पुनर्जन्म और रिवेंज की थीम

फिल्म की कहानी का मुख्य आधार पुनर्जन्म और रिवेंज है. ऐसा लगता है कि कंगुवा का किरदार अपने पिछले जीवन में अधूरे रह गए एक उद्देश्य को पूरा करने के लिए फिर से जी उठा है. ट्रेलर में भले ही बॉबी देओल की ज्यादा झलक नहीं दिखाई गई है, लेकिन उनका आदिवासी नेता का किरदार कंगुवा को चुनौती देता नजर आता है.

फिल्म का म्यूजिक भी है दमदार

ट्रेलर में फिल्म के साउंडट्रैक की एक झलक भी दिखाई गई है, जिसने ट्रेलर के लेवल को और भी बढ़ा दिया. देवी श्री प्रसाद द्वारा ये साउंडट्रैक दर्शकों को रोंगटे खड़े करने वाला एक्सपीरियंस देता है और फिल्म के प्रति और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा देता है.

Also read:Kanguva Advance Booking: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म का एडवांस बुकिंग में क्या है हाल, जाने अब तक बिके कितने टिकट 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version