Kannappa OTT Release: थिएटर्स के बाद कब ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘कन्नप्पा’, विष्णु मांचू ने किया बड़ा खुलासा

Kannappa OTT Release: सुपरस्टार विष्णु मांचू की पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस बीच उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट पर खुलकर बात की है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | June 27, 2025 8:51 AM
an image

Kannappa OTT Release: विष्णु मांचू की मच अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था, और यह पहले ही अपने ट्रेलर व स्टारकास्ट के कारण सुर्खियों में बनी हुई थी. इस बीच फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान विष्णु मांचू ने कन्नप्पा के ओटीटी रिलीज की योजनाओं का खुलासा किया. आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा है.

कन्नप्पा ओटीटी रिलीज पर क्या बोले विष्णु मांचू?

विष्णु मांचू ने इवेंट में स्पष्ट किया कि “कन्नप्पा” सिनेमाघरों में कम से कम 10 हफ्ते तक चलेगी और उसके बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. उन्होंने कहा, “मेरे पास बहुत बड़ी स्वतंत्रता है, मेरी फिल्म 10 सप्ताह से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी. मेरे पास यही सौदा है और भगवान की कृपा से, मेरे पास रिलीज का दबाव नहीं है. मेरा एकमात्र इरादा दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.”

फिल्म की कहानी क्या है?

‘कन्नप्पा’ की कहानी थिनाडु नाम के एक शिकारी की है, जो शुरुआत में नास्तिक होता है. एक दिन वह जंगल में एक शिवलिंग खोजता है और वहां से उसकी आस्था की यात्रा शुरू होती है. फिल्म दिखाती है कि कैसे वह शिव भक्ति में इस कदर डूब जाता है कि खुद भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त बन जाता है.

कन्नप्पा की कास्ट और धमाकेदार कैमियो

फिल्म के मुख्य भूमिका में विष्णु मांचू हैं. साथ ही मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, अर्पित रांका आदि भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, कैमियो रोल में प्रभास (रुद्र), अक्षय कुमार (भगवान शिव), काजल अग्रवाल (पार्वती), मोहनलाल (किरात योद्धा) जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान मुकेश कुमार सिंह ने संभाली है. वहीं, कहानी और स्क्रिप्ट खुद एक्टर विष्णु मांचू ने दिया है.

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल बाद जेठालाल-बबिता के साथ अय्यर ने कहा शो को अलविदा? वजह जान चौंक जायेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version