कैटरीना और अक्षय को साथ में देखकर कपिल शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैंस बोले- विक्की भैया सब देख रहे…
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ टीवी शो कपिल शर्मा शो में आने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें दोनों को साथ में देखकर कपिल उन्हें घूरने लगते है. इसपर फैंस के रिएक्शन आ रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 7:00 PM
The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सू्र्यवंशी’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में कैटरीना, सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थी. शो में सलमान से एक्ट्रेस ने कई मजेदार सवाल भी पूछे थे. अब कैट और अक्षय कपिल शर्मा शो में आने वाले हैं और इसका एक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ दिख रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. ब्लू ड्रेस में कैट बेहद खूबसूरत लग रही है. दोनों कैमरे को देखकर सेट के बाहर पोज देते है और तभी इसमें एक ट्विस्ट है.
वीडियो में जब कैटरीना और अक्षय पोज देते हैं, पीछे से कपिल शर्मा उनको घूरते दिख रहे है. कपिल को ऐसे देख सब हंसने लगते है. वीडियो पर फैंस कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, विक्की भैया देख रहे है. एक यूजर ने लिखा, कपिल का रिएक्शन देखो. कई यूजर्स एक्ट्रेस की खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे है.
वहीं, इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें जोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दिसबंर में शादी के बंधन में बंधने वाले है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि यह शादी पूरी तरह प्राइवेट रहेगी और इसकी तैयारियां शुरू हो गई. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये दोनों की ही पता होगी.
वहीं, कैटरीना कैफ सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थी. इस दौरान कैट ने सलमान पर आरोप लगाया था कि वो सेट पर हमेशा लेट आते है. इसपर एक्ट्रेस ने उन्हें सजा सुनाते हुए कहा था कि आपको मेरी तारीफ करनी होगी.