शहनाज गिल संग चिट-चैट में असहज दिखे कपिल शर्मा, बोले- कोई ढंग की बात तो…VIDEO
शहनाज गिल और कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कपिल देसी वाइब्स में अपनी फिल्म ज्विगेटो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जहां चिटचैट के वक्त कॉमेडियन थोड़े असहज दिखाई दिए.
By Ashish Lata | June 2, 2023 7:49 PM
एक तरफ जहां शहनाज गिल अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीतती हैं, वहीं कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते हैं. ऐसे में अगर ये दोनों स्टार्स एक साथ किसी शो में नजर आये, तो कितना मजा आएगा. आपको याद होगा कि कपिल हाल ही में शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स में दिखाई दिए थे. यहां दोनों ने खूब मस्ती की थी. हालांकि अब शो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन सना के साथ चैट करते हुए काफी असहज दिख रहे हैं.
कपिल शो में अपनी फिल्म ज्विगेटो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. शहनाज से बात करते हुए, उन्होंने मग के ब्रांडिंग पर ध्यान दिया और अभिनेत्री से कहा, “आपके शो की ब्रांडिंग अच्छी लगती है.” इस पर शहनाज ने जवाब दिया, “इसके लिए शो बनाया है.” शहनाज ने आगे कहा, “धीरे-धीरे क्या पता कपिल शर्मा जैसे बन जाए शो”. कॉमेडियन ने साझा किया कि उनका शो अनोखा है और वह ये सुनना पसंद करते हैं. लेकिन शहनाज चुप नहीं रहीं और कहा, “यार, मैंने अगर आपको कुछ कहा है, तो उससे लो ना.” कपिल ने हंसते हुए जवाब दिया, “अच्छा सारे शो में हम पागलों जैसी बातें करेंगे या कुछ ढंग की बात भी करेंगे?”
So most awaited episode of Desi Vibes is here Kapil Sharma in Shehnaaz Gill’s show 🔥🔥
इसके अलावा एक और वीडियो में शहनाज गिल ने कपिल को कहा कि मैं इनोसेंट हूं. तब कपिल ने कहा कि आप शरारती हूं, जिसके बाद शहनाज कुछ-कुछ कहने लगे, तो कपिल को समझ नहीं आया कि क्या बोलना है, वो एकदम से शांत हो गये. इस वीडियो पर कमेंट करते एक यूजर ने लिखा, ”उनके पास एक आवाज है, जिसमें वह बात करती है, लेकिन हर वक्त बच्ची बनना सही नहीं लगता”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कपिल सहज महसूस नहीं कर रहे हैं”.