कपिल शर्मा की मां ने अक्षय कुमार के सामने खोल दी बेटे की पोल, बतायी ऐसी बात, जिसे जान हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

कपिल शर्मा शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. अपकमिंग एपिसोड में अक्षय कुमार आने वाले है. इसका एक वीडियो कपिल ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, जब आपकी मां आपके बचपन के राज नेशनल टीवी पर खोलती है.

By Divya Keshri | February 25, 2023 1:16 PM
feature

The Kapil Sharma Show New Promo: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लोगों को हंसाने से कभी पीछे नहीं हटता. कपिल और उनकी पूरी टीम दर्शकों को हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देते है. हर हफ्ते में शो में पॉपुलर स्टार आते है. इस बार सेल्फी स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म को प्रमोट करने शो पर आएंगे. इसका एक प्रोमो कॉमेडी किंग ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें कपिल की मां अपने बेटे की पोल खोलते दिख रही है.

कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो

कपिल शर्मा शो में एक बार फिर अक्षय कुमार नजर आएंगे. इसका एक वीडियो कपिल ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, जब आपकी मां आपके बचपन के राज नेशनल टीवी पर खोलती है. वीडियो में अक्षय उनकी मां से पूछते है, जब कपिल छोटे थे तो क्या कभी उन्होंने उनसे मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए कहा था. इसपर वो कहती है, वो बहुत शैतान थे.


कपिल की मां ने बेटे की खोली पोल

कपिल शर्मा की मां कहती है, बचपन में कपिल रात में लोगों के घरों के सामने पुड़िया रख देते थे. अगले दिन उनके पड़ोसी जब जागते थे और गालियां देते थे कि किसने पुड़िया रख दी. पड़ोसी कहते थे कि पता नहीं कौन जादू-टोना करके पुड़िया रख दिया. आगे वो बताती है कि, मुझे तो पता होता था कि ये काम मेरे बेटे ने किया है और मुझे इसपर बहुत गुस्सा आता था. ये सुनकर सारे लोग खूब हंसने लगते है. इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कपिल की मां कितनी क्यूट है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, इसका इंतजार नहीं होता. एक यूजर ने लिखा, कपिल पाजी पूरा अपने मां पर गए है. एक यूजर ने लिखा, मम्मी रॉक्स. बता दें कि कपिल की मां अक्सर उनके शोज में आती है.

Also Read: ALONE SONG: कपिल शर्मा को प्यार में मिला धोखा! सुनिए उनके टूटे दिल की दास्तां, VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version