Mom To Be आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह संग दिए स्टाइलिश पोज, फंकी सनग्लासेस में दिखाया स्वैग
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में दोनों फंकी सनग्लासेस में पोज देते दिखाई दे रहे हैं. कपल की ये फोटोज फिल्म निर्माता करण जौहर ने क्लिक किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 12:03 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही मां बनने वाली है. एक्ट्रेस ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट की एक फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा, हमारा बच्चा…जल्द ही आ रहा है. तसवीर में आलिया को रणबीर कपूर के साथ देखा जा सकता है. दोनों कपल अल्ट्रासाउंड मशीन की तरफ अपने बेबी को देख रहे हैं. एक्ट्रेस ने जबसे इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है, तभी से एक्ट्रेस लाइमलाइट में बनी हुई है. इन-दिनों आलिया लंदन की गलियों में बी-टाउन के दोस्तों से मिल रही है. बीते दिनों एक्ट्रेस को करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया था. अब एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं.
दरअसल करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की. तसवीर में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक साथ देखे जा सकते हैं. दोनों फंकी सनग्लासेस में स्वैग वाला पोज दे रहे हैं. करण ने तस्वीर को कैप्शन दिया, “मैंने रॉकी और रानी को पाया!” बता दें कि ये दोनों स्टार्स रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक साथ नजर आने वाले है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी.
आलिया भट्ट इन-दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग लदंन में कर रही है. इसी बीच बॉलीवुड के कई स्टार्स भी यही छुट्टियां मना रहे हैं. करीना कपूर सैफ अली खान और अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ वेकेशन पर है. सारा अली खान और करण जौहर भी लंदन में हैं. मनीष मल्होत्रा ने बीते दिनों लंदन से कई फोटोज शेयर की थी. एक फोटो में वह आलिया और करण के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए. उन्होंने करीना कपूर और नताशा पूनावाला के साथ आउटिंग की भी फोटोज शेयर की. एक अन्य तस्वीर में उन्हें ट्विंकल खन्ना और गौरी खान के साथ पोज देते हुए देखा गया.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हार्ट ऑफ स्टोन से पहले, आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. यह उनके पति रणबीर कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म भी है.