Home Entertainment Bollywood रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल

रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल

0
रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल
रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल 8

फिल्ममेकर करण जौहर इन-दिनों आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की शूटिंग में बिजी हैं. पूरी टीम दिल्ली की सर्दियों में शूटिंग कर रही है. इस फिल्म की इनसाइड फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं.

रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल 9

अब करण जौहर शूटिंग के बाद आलिया और रणवीर के साथ दिल्ली की सर्दी में नाइट आउट करते हुए दिखाई दिए. इसी फोटोद उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. फोटोज के साथ उन्होंने लिखा, रॉकी और रानी नाइट आउट पर! #rockyaurranikipremkahani #56 शूटिंग का दिन !! #delhishenanigans.

रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल 10

इस दौरान करण जौहर ने सफेद रंग का कोर्ट पहन रखा है. वहीं अंगर ब्लैक कलर का टी-शर्ट पहना हुआ है. वहीं रणवीर सिंह भी ब्लैक कलर के कोर्ट के साथ सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट ने सफेद-बेलैक कलर का जैकेट पहना है. इन फोटोज में तीनों काफी स्मार्ट लग रहे हैं.

रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल 11

फैंस तीनों की फोटोज देख अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं आलिया भट्ट की मां ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आइकॉनिक’. वहीं एक यूजर ने लिखा, बेस्ट टीम. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तीनों की फिल्म को देखने के लिए बेताब हुं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रणवीर आलिया आप दोनों की जोड़ी काफी अच्छी है, आपकी फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हुं.’

रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल 12

करण जौहर रॉकी और रानी के सेट से नियमित अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में फिल्म की कुछ फोटोज ऑनलाइन लीक भी हुई थी. इन तसवीरों में रणवीर सिंह सफेद रंग के रेट्रो आउटफिट में दिख रहे थे, जबकि आलिया भट्ट ने सफेद फूलों की साड़ी पहनी हुई थी. डायरेक्टर करण जौहर भी स्पॉट किए गए.

रॉकी और रानी की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ पार्टी करते दिखे करण जौहर, तसवीरें वायरल 13

करण, रणवीर और आलिया के साथ रॉकी और रानी की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते स्पॉट किए जाते हैं. इससे पहले डायरेक्टर ने आलिया का एक मजेदार बीटीएस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘बस कुछ रात की शूटिंग रैंबलिंग की !!!! रॉकी के साथ अगला! इस जगह को देखो! #rockyaurranikipremkahani @aliaabhatt (sic).’

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version