अंकिता लोखंडे का हाथ थाम फ्लर्ट कर रहे थे Karanvir Bohra, तभी पहुंच गए विक्की जैन, देखें मजेदार VIDEO
Ankita Lokhande Vicky Jain and Karanvir Bohra Comedy Video: अंकिता लोखंडे और करणवीर बोहरा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण अंकिता के साथ फलर्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 12:11 PM
Ankita Lokhande Vicky Jain and Karanvir Bohra Comedy Video: टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने 14 दिसंबर 2021 को धूमधाम से मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी रचाई. उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दोनों ने अपनी शादी में खूब एंजॉय किया. अब अंकिता और करणवीर बोहरा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
करणवीर बोहरा ने यह मजेदार वीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में करणवीर ने अंकिता का हाथ पकड़ रखा है और दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते देख रहे हैं. जिसके बाद विक्की जैन पीछे से अंदर आते है और करण को कंधे पर थपथपाकर पीछे हटने को कहते हैं. विक्की संग जाने से पहले अंकिता करणवीर को हाथ जोड़कर अभिवादन करती है.
करणवीर ने वीडियो के साथ एक कैप्शन में दिया, “हेलो मिस्टर एंड मिसेज जैन @lokhandeankita @jainvick.” एक्टर के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी तीजे सिद्धू, अश्मित पटेल और दीपिका सिंह ने कमेंट किया है. वीडियो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने मैचिंग व्हाइट पजामा पहना था, जिसके पीछे ‘मिस्टर जैन’ और ‘मिसेज जैन’ लिखा हुआ था. वहीं बैकग्राउंड में गाना तेरी भाभी खड़ी है. बज रहा है.
वीडियो पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने कहा, “मुझे आशा है कि आपकी पत्नी कैमरे के पीछे नहीं थी … नहीं तो आपकी खैर नहीं. एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, “भाई सुहागरात पे भी पहुंच गया… सिर्फ शादी पर उन्होंने बुलाया था. एक दूसरे कपल ने लिखा, आप दोनों हमेशा खुश रहो.
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात में शादी की थी. शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और अन्य समारोह हुए और उसके बाद रिसेप्शन हुआ. वहीं बीते गुरुवार को अंकिता और विक्की ने शादीशुदा जोड़े के रूप में पहली बार पैपराजी के लिए पोज भी दिए. विक्की और अंकिता ने शादी करने से पहले तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया था. वर्कफ्रंट की बात करे तो अंकिता सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हो गई थी. उन्होंने 2019 में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी में सहायक भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.