अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ आशीर्वाद समारोह जारी है. इस दौरान, बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर साउथ स्टार्स भी इस आयोजन में शामिल हैं. देशभर से नेता और कलाकार भी इस उपलक्ष्य में मौजूद हैं. अंबानी परिवार ने विदेशी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया है. अमेरिकी मॉडल किम और क्लोई कार्दर्शियन भी भारत आई हुई हैं.
अनंत-राधिका के शुभ विवाह के मौके पर किम और क्लोई कार्दर्शियन ने शिमरी लहंगा पहनकर धूम मचाई . इन कार्दर्शियन बहनों को ट्रेडिशनल लुक में देखकर फैंस के होश उड़ गए थे. अब अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में भी कार्दर्शियन बहनों का देसी लुक देखने को मिला, जिसपर सभी की नजरें ठहर गई हैं.
साड़ी के साथ पेहनी डायमंड नोजपिन
अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद फंक्शन के लिए किम और क्लोई कार्दर्शियन ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई बेज कलर की साड़ी पहनी किम कार्दर्शियन ने इसके साथ फुल स्लीव्ड डीप नेक ब्लाउज पहना था और उनकी खूबसूरती बेहद आकर्षक थी. उन्होंने अपने लुक को हैवी डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स, मांग टीका और नथनी के साथ पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को स्लिक बैक स्टाइल में बांधा रखा था.
गुलाबी साड़ी में सुंदर लग रही थी क्लोई
क्लोई कार्दर्शियन का लुक भी शानदार था. उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी और उसके साथ डिजाइनर पर्ल लेयर्ड स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था. क्लोई की खूबसूरती बेहद प्रशंसनीय थी. उन्होंने अपने लुक को हैवी डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स, और मांग टीके के साथ पूरा किया था. उन्होंने अपनी आकर्षकता को एक लॉन्ग पर्ल हार भी पहनकर और जिसे उनकी कमर तक था, बढ़ाया.
ये विदेशी मेहमान हुए थे शामिल
किम कार्दर्शियन और क्लोई कार्दर्शियन के अलावा जॉन सीना, रेमा और निक जोनस जैसी विदेशी हस्तियां भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए. इसके अलावा, कपल की संगीत सेरेमनी में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी मौजूद थे.
Also Read- इनको देख Jahnvi Kapoor हुई शर्म से लाल, फैन्स बोले शर्मा गई क्या?
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में