करीना कपूर ने दिखाया सैफ अली खान और तैमूर संग कैसी होती है उनकी मॉर्निंग, लिखी ये बात

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान और तैमूर की एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो के जरिए उन्होंने दिखाया कि उनका मॉर्निंग कैसा होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 4:29 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति सैफ और बेटे तैमूर-जेह की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. वह तीनों की एक्टिविटी को दिखाती रहती हैं. साथ ही खुद भी दोनों बेटों के साथ फोटोज शेयर करती है. करीना के फोटोज मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

अब हाल ही में बेगम करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान दिखाई दे रहे हैं. इस तसवीर के जरिए बेबो ने अपनी मॉर्निंग रुटीन दिखाई है.

लेटेस्ट फोटोज में सैफ अली खान और तैमूर बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं सैफ इस दौरान ब्लू टीशर्ट और व्हाइट पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके बाल बिखरे हैं और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. सैफ करीना को देखकर अजीब सा लुक भी दे रहे हैं. उनके सामने नाश्ते की प्लेट रखी हुआ है. वहीं पापा सैफ के बगल में तैमूर अली खान भी दिखाई दे रहे हैं. जो कंबल के बगल में लेटकर कॉपी में कुछ लिख रहे हैं. तैमूर इस दौरान ब्लू नाइटसूट में दिखाई दे रहे हैं.

करीना कपूर ने फोटों को एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, मेरी सुबह…सैफ-बेबू क्या आप इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रहे हैं?मी-उम्मम्म क्लिक!!!#सैफू और टिम टिम #मा बॉयजएसएस. करीना ने इस फोटो को कैसे क्लिक किया, इसके पीछे की वजह कैप्शन के थ्रू बताया.

करीना के पोस्ट पर सेलेबेस के साथ-साथ कई फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. कंगना रनौत ने इस फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘ ब्यूटीफूल’. वहीं एक यूजर ने लिखा, दोनों बच्चे काफी क्यूट लग रहे हैं. क्यूट बच्चा टिमटिम पढ़ाई करने में बिजी है. वहीं एक और यूजर ने लिखा, नाईस फैमिली..सैफ खा रहे हैं और तैमूर पड़ाई कर रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, तैमूर बी लाइक- मैं यहां होमवर्क कर रहा हुं..और अब्बा इधर ब्रेकफास्ट कर रहे हैं…मुझे भी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version