Kashmera Shah Accident: कश्मीरा शाह का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, खून से लथपथ टिशू पेपर देख फैंस हुए परेशान
Kashmera Shah Accident: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस हादसे की जानकारी दी.
By Ashish Lata | November 18, 2024 11:02 PM
Kashmera Shah Accident: मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें कार की सीट पर खून से लथपथ टिशू दिखाई दे रहे थे. फैंस इस मंजर को देखकर घबरा गए और कमेंट में पूछने लगे कि वह ठीक तो हैं न. जिसके बाद कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उनकी पत्नी अब बिल्कुल ठीक है.
कश्मीरा शाह का हुआ एक्सीडेंट
खून से लथपथ टिशू की तस्वीरें शेयर करते हुए कश्मीरा शाह ने कैप्शन में लिखा, “मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया. इतना अजीब हादसा… कुछ बड़ा होने वाला था… छोटे में निकल गया. आशा है कोई घाव नहीं होगा. हर दिन एक-एक पल जियो. आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है @krushana30 #rayaanksharma #krishaangakshrma.” बता दें कि जिस वक्त ये एक्सीडेंट हुआ. उनके पति कृष्णा अभिषेक और बच्चे रेयान और कृषांग अभिनेत्री के साथ नहीं थे.
कश्मीरा शाह के लिए फैंस हुए परेशान
कश्मीरा की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कृष्णा अभिषेक ने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि आप अब सुरक्षित हैं.” पूजा भट्ट ने लिखा, “हे भगवान… आखिर क्या हो गया? उम्मीद है कि आपका ख्याल रखा जा रहा है?” तनाज ईरानी ने लिखा, “हे भगवान, यह डरावना है! मुझे आशा है कि आप अब ठीक हैं.” किश्वर मर्चेंट ने लिखा, “हे भगवान, क्या आप ठीक हैं?” कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में एक साथ नजर आए थे.