Amitabh bachchan ने KBC में पूछा 1 करोड़ वाला सवाल, क्या आपके पास है इसका जवाब?
Kaun Banega Crorepati 12 Amitabh Bachchan, Chhavi Kumar : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. हर दिन नये-नये कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर अपनी किसमत अजमा रहे है. कौन बनेगा करोड़पति 12' के बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. हॉटसीट पर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की छवि कुमार बैठी थी, जिनसे अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा. ये सवाल एस्ट्रोनॉमी के बारे में था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 8:45 AM
Kaun Banega Crorepati 12 Amitabh Bachchan, Chhavi Kumar : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. हर दिन नये-नये कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर अपनी किसमत अजमा रहे है. कौन बनेगा करोड़पति 12′ के बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. हॉटसीट पर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की छवि कुमार बैठी थी, जिनसे अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा. ये सवाल एस्ट्रोनॉमी के बारे में था.
ये है एक करोड़ रुपये का सवाल
2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चन्द्रमा पर उतारने के लिए अमेरिका अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है?
A. रिया
B. नेमेसिस
C. एफ्रोडाइट
D. अर्टेमिस
इस सवाल का जवाब छवि ने काफी देर तक सोचा, लेकिन अपने जवाब को लेकर वो श्योर नहीं थी. जिसके कारण छवि ने खेल को क्विट कर लिया. छवि ने खेल को छोड़ते हुए ऑप्शन ए यानि रिया पर लॉक किया. हालांकि उनका जवाब गलत था और वो पैसे हारने से बाल-बाल बच गईं. बता दें कि छवि पेशे से एक शिक्षिका हैं. उनके पति भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं.
वहीं, बुधवार को केबीसी शुरू होने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इनके अब तक के खेलने के तरीके में हमें कुछ ऐसी बातें देखने को मिलीं. जो मैं समझता हूं कि दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी सहायक बन सकती हैं. पहली बात- धैर्य न खोएं. दूसरी बात- सोच विचार करें. तीसरी और आखिरी बात- जागरुकता. इस जागरुकता का लाभ उन्हें अब तक मिला है और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी मिलता रहेगा.’
शो के दौरान छवि ने बताया कि उन्होंने आठ साल से मीठा खाना छोड़ा हुआ है. इस बात को सुनकर बिग बी ने उनसे कहा कि अब वो मीठा खाना शुरू कर दें. बता दें कि छवि कुमार ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची थी.