KBC 13: अमिताभ बच्चन के रिक्वेस्ट पर राजकुमार राव ने की सनी देओल की मिमिक्री, देखें मजेदार VIDEO
Kaun Banega Crorepati 13 : कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार में इस बार हॉटसीट पर राजकुमार राव और कृति सेनन नजर आएंगे. इस दौरान अमिताभ बच्चन की रिक्वेस्ट पर राजकपुमार सनी देओल की मिमिक्री करेंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 10:27 AM
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंस के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. कभी-कभी बिग बी लोगों की संघर्ष की कहानियां सुनकर भावुक भी हो जाते हैं. वहीं इस शो में हर हफ्ते कोई न कोई नया मेहमान जरुर आता है. ऐसे में इस हफ्ते शानदार शुक्रवार को राजकुमार राव और कृति सेनन नजर आने वाले हैं.
इस दौरान तीनों जमकर मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. कृति बिग बी को देखकर काफी खुश हो जाती हैं और उनके साथ डांस करती है. वहीं कृति कई सारे सीक्रेट भी अमिताभ के साथ शेयर करती है. इस एपिसोड में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है.
शो में कृति सेनन अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि राजकुमार राव शाहरुख खान की काफी अच्छी नकल उतारते है. सर, आपको देखनी चाहिए. जिसके बाद अमिताभ बच्चन चौंक जाते हैं और निवेदन करते है कि कृपया करके दिखाइए. राजकुमार कहते है, ‘मैं ट्राई करता हूं सर. एक्टर शाहरुख खान की मिमिक्री करते हैं. अमिताभ बच्चन उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि वह सनी देओल की मिमिक्री करके दिखाएं. इसपर राजकुमार सनी देओल की मिमिक्री करके दिखाते हैं और वह अंत में हिंदुस्तान जिंदाबाद कहते हैं.
इस मस्ती भरे लम्हें का वीडियो सोनी की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कृति घुटने पर बैठकर अमिताभ बच्चन से डांस करने का निवेदन करती है. जिसके बाद बिग बी उनके साथ डांस करते हैं.
आपको बता दें कि राजुकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. दोनों की फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था. वहीं इस फिल्म का ‘बांसुरी’ गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस गाने में कृति की अदाओ के फैंस दीवानें हो गए हैं.