Kaun Banega Crorepati 13 Registration : टीवी पर आने वाला पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) का 10 मई से रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल सकता है आपको. इसके लिए उनके द्वारा पूछे गए सवालों का सही देना होगा. अब तक बिग बी ने छह सवाल पूछ लिया है. सातवां सवाल राजनीति से जुड़ा हुआ है.
Q. इनमें से किस राज्य में लगातार ‘रावत’ उपनाम वाले तीन मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभाला है?
a. उत्तराखंड
b. हरियाणा
c. हिमाचल प्रदेश
d. झारखंड
इस सवाल का सही जवाब उत्तराखंड है
छठा सवाल- Q. रैकेट खेलों में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
A) ज्वाला गुट्टा
B) सानिया मिर्जा
C) साइना नेहवाल
D) पी वी सिंधु
इस सवाल का सही जवाब साइना नेहवाल है.
पांचवां सवाल- Q. किस देश ने अपने प्रमुख नेता के जन्म शत्ब्दी के सम्मान में 2020-21 को मुजीब वर्ष घोषित किया है ?
A) पाकिस्ताम
B) मलेशिया
C) बांग्लादेश
D) मालदीव
इस सवाल का सही जवाब बांग्लादेश है.
Q. कौनसे दो सागर स्वेज नहर से जुड़े हैं
A) कैस्पियन सागर और काला सागर
B) लाल सागर और भूमध्य सागर
C) एड्रियाटिक सागर और लाल सागर
D) उत्तरी सागर और टायरानियन सागर
इस सवाल का सही जवाब लाल सागर और भूमध्य सागर है
Also Read: Bollywood & TV Updates : एक्स-वाइफ सुजैन के ‘पठानी लुक’ पर आया ऋतिक का दिल, सैफ की बहन सबा ने शेयर किया अनसीन VIDEO
रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
Sonyliv वेबसाइट या एप पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से कॉन्टेक्ट किया जाएगा. SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. लास्ट राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाएगा.