KBC 14 में कार्तिक आर्यन के हमशक्ल को देखकर बिग बी हुए हैरान, एक्टर ने कंटेस्टेंट से पूछ डाला ये सवाल
कौन बनेगा करोड़पति 14 में इस बार एक ऐसे कंटेस्टेंट आते है, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन थोड़े चौंक जाते है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Divya Keshri | November 20, 2022 9:40 AM
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) को शुरू हुए 15वें हप्ते से ज्यादा हो गया है. शो की लोकप्रियता लोगों के बीच काफी है. इस बीच नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट को देखकर बिग बी हैरान रह जाते है. ये कंटेस्टेंट का नाम वैभव रेखी है, जो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के जैसे दिख रहे है.
केबीसी में आए कार्तिक आर्यन के हमशक्ल?
कौन बनेगा करोड़पति 14 के नये प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, वैभव रेखी जी, हम दुआ करते है कि आप जल्दी सात समन्दर पार जाए, और आपको आपका गोल मिल जाए. वीडियो में वो खुद को कार्तिक आर्यन कहकर मिलवाते है. वो एक्टर के अलग-अलग गेटअप में दिख रहे है. बिग बी उनसे पूछते है, ‘कार्तिक की एक बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है, और आपकी?
वैभव रेखी से बिग बी ने पूछा ये सवाल
अमिताभ बच्चन के सवाल पर वैभव रेखी कहते है, मेरी भी ठीक-ठाक फैन फॉलोइंग है, पर मेरा जो गोल है पहले से फिक्सड है. बिग बी फिर पूछते है, ये गोल आस-पास है या किधर. इसपर वो जवाब देते है, थोड़ी दूर है गोल पर हो जाएगा. वैभव कहते है, सात समन्दर पार. एक्टर बोलते है, इतनी दूर क्यों भेज दिया. इसपर कंटेस्टेंट जवाव देते है, वो गोल है ही वहां का.
वहीं, अमिताभ बच्चन, वैभव रेखी को सरप्राइज देते है और तभी स्क्रीन पर कार्तिक आर्यन का वीडियो कॉल आ जाता है. वीडियो कॉल में वैभव एक्टर को देखकर एक पल के लिए शॉक्ड हो जाते है. बता दें कि हाल ही में गुजरात के विनोद बाबूभाई सगाठिया हॉटसीट पर नजर आए थे. इस दौरान विनोद का मजाकिया स्वभाव एक्टर को काफी पसन्द आया था.
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में
कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो एक्टर पिछली बार भूल भुलैया 2 में नजर आए थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. उनके आने वाली फिल्मों में ‘फ्रेडी’ है, जिसका पहला लुक जारी कर दिया गया है. इसके अलावा वो कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगे.