कौन बनेगा करोड़पति 15 का फिनाले वीक चल रहा है. इस दौरान शो में कई स्पेशल गेस्ट शामिल हो रहे है, जिसमें सारा अली खान, ईशान किशन, शीतल देवी, विद्या बालन, शर्मिला टैगोर है.
कौन बनेगा करोड़पति 15 का आखिरी सप्ताह चल रहा है. शो में हॉटसीट पर उत्तर प्रदेश के अविनाश भारती नजर आएंगे. उनका प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बी उनसे एक करोड़ रुपए का सवाल पूछते दिख रहे है.
It is the #GrandFinaleWeek and the stakes have just got higher! Will our contestant #Avinash fulfill the promise he made to his parents?
— Sony TV UK (@sonytvuk) December 27, 2023
Catch #KaunBanegaCrorepati every Mon-Fri at 9pm only on #SonyTVUK#AmitabhBachchan #QuizShow #KBC15 pic.twitter.com/AtiYd5oXpS
अविनाश केबीसी 15 में 14 सवालों का सफलतापूर्वक जवाब देने में सफल रहे. अमिताभ बच्चन उनके ज्ञान से प्रभावित हुए और उनके गेम प्लान की सराहना की.
अविनाश के कौन बनेगा करोड़पति 15 के प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मैंने अपनी मां से वादा किया था कि कौन बनेगा करोड़पति 2023 में कुछ अच्छा करके आऊंगा.” वीडियो में वो 1 करोड़ के रुपए के सवाल पर रिस्क लेने के लिए तैयार दिखे. हालांकि कुछ मीडियो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो 1 करोड़ रुपए जीत गए है. इस बारे में एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद पता चलेगा.
कौन बनेगा करोड़पति 15 में हाल ही में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और ईशान किशन गेस्ट के रूप में पहुंचे. बिग बी ने ईशान से पूछा कि उन्होंने किस उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, ईशान ने अपने पिता से उनकी उम्र पूछी और कहा, ”7-8 साल की उम्र में मैंने पढ़ाई से दूर रहने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद था.”
वहीं, स्मृति मंधाना ने क्रिकेट में अपने सफर को लेकर कहा, “मेरे पिता का सपना था कि मैं और भैया क्रिकेट में अपना करियर बनाएं. मैंने अपने भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और मैं सही थी, लेकिन मैंने अपने भाई को देखकर बाएं हाथ से खेलना शुरू किया.”
कौन बनेगा करोड़पति 15 का एपिसोड अगर आप नहीं देख पाए है, तो इसे आप SonyLIV पर देख सकते हैं. शो अपने ग्रैंड फिनाले सप्ताह में पहुंच गया है.
केबीसी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जिसे अमिताभ बच्चन ने द्वारा होस्ट किया था. शो के केवल तीसरे सीजन की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी.
कौन बनेगा करोड़पति 15 सीजन 7 से 7 करोड़ रुपए का सवाल जोड़ा गया था. बता दें कि केबीसी की जगह 1 जनवरी, 2024 से श्रीमद रामायण लेने वाला है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में