Kaun Banega Crorepati 16: करोड़पति बनने के लिए हैं तैयार, केबीसी के सेट से बिग बी ने शेयर की ये फोटो, बोले- वापस आ गया हूं
बनेगा करोड़पति सीजन 16 जल्द ही आफके टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सेट से दो तसवीरें फैंस के साथ पोस्ट की है.
By Divya Keshri | July 26, 2024 8:11 AM
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 अगले ही महीने से टीवी पर दस्तक देने वाला है. केबीसी साल 2000 में शुरू हुआ था और अबतक दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. हर साल लोग दिल थामकर नये सीजन का इंतजार करते हैं. ये सीजन 16 अगस्त से सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. इस बीच बिग बी ने सेट से अपनी दो तसवीरें पोस्ट की है, जिसपर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से शेयर की 2 तसवीरें
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के सेट से अपनी दो तसवीरें पोस्ट की है. एक्स पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, “केबीसी के 16वें सीजन में वापसी.” फोटो में एक्टर अपनी दोनों बाहें फैलाए हुए दिखे. दूसरे फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ”हां वापस आ गया हूं और अभी भी रूटीन में कोई चेंज नहीं आया है, दौड़ जारी है.” तसवीरों पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की तसवीरों पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, बधाई हो सर. वही ऊर्जा, वही उत्साह. सम्मान. एक अन्य यूजर ने लिखा, सर, आपके ही वजह से हम केबीसी देखते हैं. एक यूजर वे लिखा, बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बिग बी नाग अश्विन की मूवी कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. फिल्म ने अच्छी कमाई की और दुनियाभर में इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मूवी में एक्टर ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था और प्रभास ने भैरव का किरदार निभाया था. इसमें कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी हैं.