Kaun Banega Crorepati 16 में आया सुपर ट्विस्ट, कंटेस्टेंट इस ट्रिक से जीते हुए पैसे कर सकते हैं डबल, जानें पूरा प्रोसेस
Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 के ऑनएयर होने का हर कोई इंतजार कर रहा है. जहां क्विज शो 12 अगस्त से ऑनएयर होगा. ऐसे में अब भाग ले रहे प्रतियोगियों के लिए खुशखबरी है, वो अपनी प्राइज मनी को कुछ यूं दोगुनी कर सकते हैं.
By Ashish Lata | August 3, 2024 12:40 PM
Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ही दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. बच्चे हो या फिर बड़े हर कोई रियालिटी शो को बड़े ही चाव से देखते है और अपना ज्ञान बढ़ाते है. होस्ट अमिताभ बच्चन भी हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट से मजेदार सवाल करते हैं और अपना किस्सा भी शेयर करते हैं. केबीसी के 16वें सीजन का प्रीमियर 12 अगस्त को रात 9:00 बजे से होगा, जिसमें ‘सुपर सवाल’ नाम का एक नया ट्विस्ट जोड़ा गया है. यह ट्विस्ट प्रतियोगियों के गेमप्ले एक्सपीरियंस को बढ़ाता है, जिससे उन्हें प्रश्नों 6 से 10 के बीच दुगनास्त्र के उपयोग के माध्यम से दोगुनी राशि जीतने की अनुमति मिलती है.
केबीसी में दर्शक अपने पैसे को नये पावर से कर सकते हैं डबल
महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से होस्ट किए गए, केबीसी के नए सीजन ने अभियान शुरू किया है, जिसमें कहा गया, ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा’. जो दर्शकों को जीवन की गहन सच्चाइयों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस नए सीजन में सुपर सवाल नाम का एक ट्विस्ट रखा गया है, जिसमें कंटेस्टेंट अगर बिना किसी लाइलाइन के 5 नंबर तक के प्रश्न का सही जवाब दे देता है, तो उसे दुगनास्त्र सुपरपावर का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. यह पावर हॉटसीट पर बैठे प्रतियोगी को प्रश्न 6 से प्रश्न10 के बीच किसी भी प्रश्न पर अपनी जीत की राशि को दोगुना करने की अनुमति देता है.
उदाहरण के लिए, यदि कोई प्रतियोगी Q9 पर दुगनास्त्र का उपयोग करता है, जिसकी कीमत 1,60,000 रुपये है, और सही उत्तर देता है, तो उसे डबल पैसे मिलेंगे. हालांकि दुगनास्त्र पावर लेने के लिए उन्हें सभी सवालों का जवाब खुद से देना होगा, वह किसी लाइफलाइन का यूज नहीं कर सकते हैं. बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऑफिशियल तौर पर केबीसी के 16वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. यह शो लोगों की लाइफ को बदलते हैं और उनकी जिंदगी में खुशियां लाते हैं.