Kaun Banega Crorepati 17 PROMO: अमिताभ बच्चन फिर लौटे हॉट सीट पर, पहले प्रोमो के साथ रिलीज डेट से उठा पर्दा

Kaun Banega Crorepati 17 PROMO: अमिताभ बच्चन का चर्चित क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का पहला प्रोमो सामने आ गया है, जिससे इसके प्रीमियर की भी घोषणा हो गई है.

By Sheetal Choubey | July 11, 2025 7:36 AM
an image

Kaun Banega Crorepati 17 PROMO: भारत का सबसे पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) अब एक बार फिर दर्शकों के सामने आने को तैयार है. सीजन 17 का प्रोमो और रिलीज डेट ऑफिशियली सामने आ चुकी है. एक बार फिर शो की मेजबानी करने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन तैयार हैं, जिनकी दमदार मौजूदगी और मोटिवेशनल अंदाज इस शो की जान है.

ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर कब आएगा ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’.

‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इस बार सीजन की शुरुआत एक नए और दिलचस्प कैंपेन के साथ की है जो है, “जहां अकल है, वहां अकड़ है.” प्रोमो की शुरुआत एक आम आदमी से होती है जो अपने ज्ञान और आत्मविश्वास से हर किसी को चौंका देता है. वह साबित करता है कि जीवन में ताकत सिर्फ शरीर की नहीं, अकल की होती है.

अमिताभ बच्चन की फिर से धमाकेदार एंट्री

अमिताभ बच्चन इस बार भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ‘हॉट सीट’ पर लौट चुके हैं. बुधवार को उन्होंने खुद शूटिंग की बीटीएस तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह ट्रेडमार्क जैकेट, चश्मा और सफेद टोपी पहने हुए केबीसी की कुर्सी पर बैठे दिखे.

उन्होंने लिखा, “शुरू कर दिया काम… और तैयारी शुरू हो गई है… लोगों के पास वापस जाने का… जीवन और जीवनयापन को बेहतर बनाने की उनकी इच्छाओं में उनके साथ रहने का… वह अवसर जो जीवन बदल देता है… एक घंटे में… मेरा प्यार और सम्मान.”

कब शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति 17?

अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय शो 11 अगस्त 2025 से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे Sony Entertainment Television चैनल पर रिलीज होगा.

यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2 Trailer Review: फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर, सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर का पहला रिव्यू आया सामने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version