Also Read: KBC 12: क्या आप हैं करोड़पति बनने के लायक? चेक कीजिये अमिताभ बच्चन के अब तक के सवालों से
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के पहले सीज़न में ₹1 करोड़ जीतने वाले हर्षवर्धन नवाथे ने कहा है कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो के बाद उनसे एक घंटे तक बातचीत की थी. हर्षवर्धन नवाथे ने एक करोड़ रुपये जीतने वाले एपिसोड के बारे में बात की. हर्षवर्धन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे सहज बनाने के लिए उनसे (अमिताभ) कुछ भी नहीं चाहिए था. लेकिन, जो मुझे याद है और यह मैं हमेशा याद रखूंगा. जब मैंने आखिरकार 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दिया, तो उन्होंने एक व्यावसायिक ब्रेक लिया.
शूटिंग में व्यावहारिक रूप से क्या होता है कि वे 30 सेकंड या कुछ के लिए एक बहुत छोटा ब्रेक लेते हैं और वे आपको वापस लाते हैं. जब ऐसा हुआ, तो मैंने पहले ही अंतिम प्रश्न का उत्तर दे दिया. ब्रेक के दौरान उन्होंने अपने मेकअप मैन मिस्टर दीपक सावंत को फोन किया और उनसे मेरा टच अप करने के लिए कहा.
हर्षवर्धन ने आगे बताया कि ‘अमिताभ बच्चन ने कहा साहब का ज़रा टच अप कर दो. उन्होंने टच अप करना शुरू कर दिया था और तब मुझे लगा कि मैंने 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे दिया है. जब दीपक सावंत ने मेरा मेकअप किया तो यह एक बहुत ही खास अहसास था क्योंकि वह बिग बी के निजी मेकअप मैन थे और वह 30-40 साल से उनके साथ हैं.
उन्होंने आगे बताया, शो के बाद ऐसे कई उदाहरण हैं जहां मैंने अमिताभ बच्चन जी के साथ बातचीत की है और मेरे पास कई उदाहरण हैं जिन्हें मैं बता सकता हूं. वह आपके साथ ऐसा व्यवहार करते है, जो आपके दिलों को छू जाता है.
उन्होंने आगे बताया, ‘जब भी मैं उसके बाद बिग बी से मिला हूं, उन्होंने हमेशा मुझसे अपने माता-पिता के बारे में पूछा है क्योंकि वह जानते थे कि मैं अकेला बच्चा हूं. शो के बाद उन्होंने मेरे साथ एक घंटे तक बातचीत की. मुझे इस शो को जीतने का अहसास नहीं हुआ था. उन्होंने मुझे बुलाया और मेरे साथ कुछ समय बिताया. उन्होंने मुझसे कहा कि हर्षवर्धन आप नहीं जानते कि आपने क्या किया है, अब आप संभलकर रहें और अपने माता-पिता का ख्याल रखें और अपना ख्याल रखें.’
बता दें कि 2000 में हर्षवर्धन नवाथे कौन बनेगा करोड़पति के पहले विजेता बने थे. तब शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन ने उन्हें 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा था. हर्षवर्धन मुंबई के ही रहने वाले हैं. वह अब भी मुंबई में ही रहते हैं. उन्होंने जीते गए पैसे से पहले सिंबॉयसिस पुणे में पढ़ाई की. फिर यूके में पढ़ाई की. साल 2007 में हर्षवर्धन ने सारिका नीलत्कर से शादी की. सारिका मराठी नाटकों, टीवी और फिल्मों में अभिनय करती थीं. हर्षवर्धन महिंद्रा एंड महिंद्रा में (CSR & एथिक्स) डिपार्टमेंट के हेड थे.
Posted By: Divya Keshri