हाल ही में एक शूट के दौरान जब मनीष को यह पता चला कि अमिताभ भी वहीं नजदीक में उनके शो केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं तो मनीष उनसे मिलने के लिए जल्द से जल्द सेट पर पहुंचे.
अमिताभ बच्चन की फैनफॉलोइंग देश विदेशों में है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड में भी उनके कई फैन्स हैं. इन्हीं में से एक फैन एक्टर और होस्ट मनीष पॉल भी हैं। मनीष, बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं , तो ऐसे में वे अपने पसंदीदा स्टार से मिलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.
बिग बी से मिलकर मनीष बेहद उल्हासित हुए वे बिग बी को अपना इंस्पीरेशन मानते हैं और उन्हें देखते हुए ही बड़े हुए हैं. मनीष कहते है ‘अमित सर से मिलना हर बार एक बहुत खुशनुमा एहसास होता है, उनके जैसे लीजेंड के सामने एक जादुई रुतबा होता है तो जब भी मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है तो मैं उसे कभी मिस नही करता. लॉकडाउन में मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिला तो इसलिए जब मुझे पता चला कि वे यहीं मेरे शो के पास में केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं, मैंने उस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और ब्रेक में उनसे मिलने दौड़ पड़ा.
इस मुलाकात के बावजूद मनीष की यह मुलाकात अधूरी सी रही वे अमिताभ से मिले लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से उनके पैर नहीं छू पाए ना ही गले लग सके मनीष ने ‘महामारी के कारण हम सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं. खासकर अमित सर की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए, मैं उन्हें गले लगाना या उनके पैर छू नहीं पाया जिसका मुझे अफसोस है. खैर, उनसे बस मिलकर ही बेहद अच्छा लगता है.
20 अक्टूबर के 10 लखपति के नाम
विपुल धर्मराज यादव
(मुंबई)
रीता गवांदे
(सूरत)
सयाल गुप्ता
(करनाल)
अभिनव कैथिया
(सोलन)
हिरल
(विशनगर)
कार्तिक कुमार नामदेव
(जबलपुर)
सुरभी गवांदे
(सूरत)
पुनित भारद्वाज
( दिल्ली)
रोहित जालान
(गुरुग्राम)
बिद्याधर राउल
(ओडिशा)
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में