महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (केबीसी 14) का प्रीमियर 7 अगस्त को होगा और पहले एपिसोड में आमिर खान हॉट सीट पर होंगे. इस एपिसोड में कई रीयल सुपरहीरो भी शो की शोभा बढ़ायेंगे. नये सीजन के पहले एपिसोड का एक प्रोमो ऑनलाइन जारी कर दिया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान से शिकायत करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने आमिर खान से पूछा सवाल
एक प्रोमो में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ट्विटर पर लाल सिंह चड्ढा स्टार की उपस्थिति पर चर्चा की. आमिर ने माना कि शायद ही वो कभी ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह सिर्फ अपने सहयोगियों की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए मंच पर लॉग इन करते हैं. आमिर कहते हैं कि मुझसे कुछ ट्वीट होता नहीं है पता नहीं क्यों. वो कहते हैं कि सिर्फ अपने दोस्तों की फिल्मों को प्रमोट करने के लिए इसका इस्तेमाल करता हूं.
अमिताभ बच्चन ने की शिकायत
इसके बाद तुरंत बिग बी कहते हैं कि”आपने ट्विटर पर इतनी सारी फिल्मों का प्रचार किया है, क्या आप केबीसी का प्रमोशन नहीं कर सकते?”. पहले आमिर चुप हो जाते हैं कि इसके बाद तुरंत जवाब देते हैं कि,”केबीसी को प्रमोशन की आवश्यकता नहीं है.” एक और प्रोमो में अमिताभ, आमिर को एक वीडियो दिखाकर सवाल करते हैं. आमि फिर से वीडियो दिखाने की रिक्वेस्ट करते हैं. अमिताभ कहते हैं जब तक परफेक्शन नहीं दिखेगा वो शांत नहीं बैठेंगे.
प्रीमियर एपिसोड में शामिल होंगे ये सितारे
बता दें कि, प्रीमियर एपिसोड में आमिर के साथ मेजर डी पी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता, मैरी कॉम और सुनील छेत्री भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में नर आ रहे हैं. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी हैं.
Also Read: Chuhiya Teaser: सस्पेंस क्रिएट करती है क्राइम रोमांस जोनर फिल्म ‘चुहिया’, अनुपमा प्रकाश निभायेंगी लीड रोल
2000 से इस शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन
गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति को 2000 में लॉन्च किया गया था. अमिताभ बच्चन 2000 से ही केबीसी को होस्ट कर रहे है. हालांकि सिर्फ एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, बाकी सारे सीजन बिग बी ने होस्ट किए. फिल्मों की बात करें तो पिछली बार वो रनवे 34 में नजर आए थे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में