KBC 14: रेखा या जया बच्चन नहीं, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं अमिताभ बच्चन की फेवरेट, यहां जानिए

कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन कई दिलचस्प बातें दर्शकों को बताते है. कभी वो अपनी जिंदगी के पुराने किस्से तो कभी स्कूल के दिनों की बातें कंटस्टेंट से करते दिखते है. बिग बी ने शो में खुलासा किया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है.

By Divya Keshri | December 17, 2022 9:53 AM
an image

कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन कई दिलचस्प बातें दर्शकों को बताते है. कभी वो अपनी जिंदगी के पुराने किस्से तो कभी स्कूल के दिनों की बातें कंटस्टेंट से करते दिखते है. बिग बी ने शो में खुलासा किया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है.

कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर वैभवी भारतभाई नजर आई. वैभवी अपने साथ सिर्फ 10 हजार रुपए लेकर गई. वैभवी ने 3,20,000 के सवाल का गलत जवाब दिया, जिसके बाद वो नीचे गिरकर 10 हजार पर आ गई.

वैभवी से बिग बी 20,000 रुपये के सवाल में एक ऑडियो सुनाते है औऱ पूछते है ये गाना किस फिल्म का है. इसका सही जवाब वैभवी देती है और कहती है, गंगूबाई काठियावाड़ी. वैभवी कहती है वो उनकी फेवरेट है. बिग बी कहते है, बहुत फेवरेट है ना. सबकी फेवरेट है, मेरी भी फेवरेट है.

अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म ऊंचाई थी जो 11 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित एक एडवेंचर ड्रामा है. हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. बिग बी अगली बार प्रोजेक्ट के में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे.

कौन बनेगा करोड़पति 14 7 अगस्त को शरू हुआ था. इन दिनों केबीसी जूनियर्स चल रहा है. शो में बच्चे अमिताभ बच्चन से दिलचस्प सवाल पूछते नजर आते है. शो का ये सीजन अगले महीने खत्म होने वाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version