KBC 16 के पहले कंटेस्टेंट 25 लाख के इस सवाल का नहीं दे पाये जवाब, आप जानते हैं इसका आंसर
KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 की स्ट्रीमिंग फाइनली शुरू हो गई है. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन एक बार फिर होस्ट के रूप में लौट आए. हॉटसीट पर पहले कंटेस्टेंट के तौर पर बेंगलुरु के उत्कर्ष बक्सी बैठे. हालांकि 25 लाख के इस प्रश्न का जवाब वह नहीं दे पाए. क्या आप जानते है इसका जवाब.
By Ashish Lata | August 13, 2024 2:10 PM
KBC 16: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 के होस्ट के रूप में टीवी पर लौट आए हैं. क्विज शो का 16वां सीजन, 12 अगस्त को स्ट्रीम हुआ. बेंगलुरु के उत्कर्ष बक्सी शो के पहले कंटेस्टेंट बने. गेम में इंजीनियर ने सभी प्रश्नों के सही-सही जवाब दिए. यही नहीं उन्होंने बिग बी संग हॉटसीट पर जमकर मस्ती भी की. हालांकि जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा प्रश्न मुश्किल होते गए और वह 25 लाख रुपये का महाभारत का प्रश्न हार गए. आइए जानते हैं क्या था सवाल.
महाभारत के इस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए उत्कर्ष
उत्कर्ष बक्सी के ज्ञान और बेहतरीन संगीत प्रतिभा से अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए. 12.50 लाख रुपये जीतने के बाद, बिग बी ने उनसे महाभारत का 25 लाख रुपये का सवाल पूछा. सवाल था: “महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अंबा को एक माला उपहार में दी थी, और कहा था कि जो कोई भी इसे पहनेगा वह भीष्म को मार डालेगा?”
ऑप्शन थे
ए) भगवान शिव बी) भगवान कार्तिकेय सी) भगवान इंद्र डी) भगवान वायु
सवाल सुनने के बाद उत्कर्ष ने अपनी ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का इस्तेमाल करने का फैसला किया. उन्होंने अपने फ्रेंड से बात की. सामने वाले ने जवाब ए बताया. हालांकि उत्कर्ष कंफ्यूज थे. इसलिए, उन्होंने अपनी लास्ट लाइफलाइन डबल डिप ली. उत्कर्ष ने ऑप्शन ए-भगवान शिव को चुना, जो गलत निकला. बाद में, उन्होंने विकल्प डी-भगवान वायु कहा. अफसोस की बात है कि दूसरा उत्तर भी गलत था. इसी तरह उत्कर्ष बक्सी को 25 लाख रुपये जीतने में नाकामयाब रहे. इसी के साथ इस सवाल का सही जवाब बी, भगवान कार्तिकेय था. इस एपिसोड का क्लिप सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.
कौन बनेगा करोड़पति 16 के गेम में हुए हैं कई बदलाव
कौन बनेगा करोड़पति 16 के गेम में कुछ नए बदलाव हुए हैं. मेकर्स ने ‘सुपर सवाल’ और ‘दुगनास्त्र’ पेश किए हैं. सुपर सवाल का अगर कोई कंटेस्टेंट जवाब देता है, तो उसकी जीती हुई प्राइज मनी डबल हो जाती है. इससे पहले मेकर्स की ओर से शो का एक प्रमोशनल वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने कहा था कि साइट पर कम से कम दस कैमरे हैं और हर गतिविधि को रिकॉर्ड किया जा रहा है. उन्होंने मजाक में कहा, ”बड़ा कॉम्प्लिकेटेड है ये सेट, हजारो लाइट है, कंप्यूटर से चलती है. कैमरे में 10-12 कोई कुछ भी करेगा, पकड़ा जाएगा.