Keerthy Suresh: स्कूल टाइम से शुरू हुई लव स्टोरी अब शादी में बदलने को तैयार, कीर्ति ने किया अपना रिश्ता ऑफिशियल

कीर्ति सुरेश ने अपने 15 साल पुराने रिश्ते को इंस्टा पर ऑफिशियल किया. स्कूल के दिनों से शुरू हुई यह लव स्टोरी अब शादी में बदलने वाली है.

By Sahil Sharma | November 27, 2024 4:17 PM
an image

Keerthy Suresh: कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वह और उनके पार्टनर 15 साल से साथ हैं. उनकी यह लव स्टोरी स्कूल टाइम से शुरू हुई थी, जब दोनों पहली बार मिले थे.

15 साल का रिश्ता अब लेगा शादी का रूप

कीर्ति सुरेश और उनके पार्टनर एंटनी थट्टिल अब शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं. यह शादी दिसंबर में गोवा में हो सकती है. हालांकि अभी तक इस बात की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस और सेलेब्स इस खबर को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाया तहलका

कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके और एंटनी के नाम का जिक्र था. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “15 साल और गिनती जारी… अगर आप जानते हैं, तो जानते हैं.” इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनके रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं.

रिश्ते पर अफवाहों का जवाब

कुछ समय पहले कीर्ति सुरेश पर चीटिंग के आरोप लगे थे, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. इसके बाद से उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करनी शुरू की है.

फैंस कर रहे हैं शादी का इंतजार

कीर्ति सुरेश के इस इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद उनके फैंस अब उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कीर्ति इस खबर को ऑफिशियल कर सकती हैं.

Also read:Upcoming Bollywood Movies: डायरेक्टर प्रकाश झा ने राजनीति 2 और गंगाजल 3 को लेकर शेयर की अपडेट्स, जानें कब तक होगी दोनों फिल्मों की वापसी

Also read:Gadar 2: सनी देओल स्टारर फिल्म का बदल गया था क्लाइमेक्स, अमीषा पटेल ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version