KGF स्टार यश की बेटी ने जिद से मनवा ली ये बात… देखें VIDEO
KGF actor yash Video : 'KGF' स्टार यश की देशभर में अच्छी-खासी फैन फ्लोविंग है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से सभी सितारे क्वॉरेंटाइन में चले गये हैं. सभी अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में यश अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
By Budhmani Minj | March 24, 2020 5:20 PM
‘KGF’ स्टार यश की देशभर में अच्छी-खासी फैन फ्लोविंग है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से सभी सितारे क्वॉरेंटाइन में चले गये हैं. सभी अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में यश अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी क्यूट बेटी उन्हें खाना खिलाती नजर आ रही हैं.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’ और मैंने सरेंडर कर दिया… होम क्वॉरेंटाइन की एक झलक… हालांकि मेरी टीशर्ट सहमत नहीं है. सभी स्वस्थ रहें.’ इस खूबसूरत वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यश अपनी छोटी बेटी को खिला रहे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी बेटी भी उन्हें वापस खिला रही है. वह थोड़ी ज्यादा जिद्दी है और अपने पिता को ज्यादा खाना खिलाना चाहती है लेकिन खुद ज्यादा खाना नहीं चाहती है!
यह वीडियो निश्चित रूप से सभी का दिल जीत रही है. साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का लोग ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे है. चैप्टर 1 लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार अब खतम हुआ. केजीएफ चैप्टर की आज रिलीज डेट की घोषणा कर दी गयी. इसका ऐलान करते हुए मेकर्स ने धमाकेदार अंदाज में नया पोस्टर भी रिलीज किया है.
यश स्टारर यह फिल्म 23 अक्टूबर, 2020 को तेलुगु, कन्नड़, हिन्दी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. वहीं, इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सजंय दत्त विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जबकि फिल्म में बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन भी अहम भूमिका में नजर आने वाली है.