KGF स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन खास मुद्दों पर की चर्चा

हाल ही में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक यात्रा पर थे और इस दौरान केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ होम्बले फिल्म्स के मेकर्स, प्रोड्यूसर्स विजय किरागंदूर और अश्विनी पुनीत राजकुमार ने उनसे मुलाकात की.

By Budhmani Minj | February 14, 2023 1:52 PM
an image

होम्बले ने केजीएफ फ्रेंचाइजी और कांतारा जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ ग्लोबल लेवल पर इंडियन सिनेमा का खूब नाम रोशन किया है. इन फिल्मों की रिकॉर्ड तोड़ सफलता ने न सिर्फ कई मिसालें कायम की, बल्कि उन्होंने देश को यश और ऋषभ शेट्टी जैसे कुछ और बड़े सुपरस्टार भी दिए हैं. होम्बेल अपनी हर नई फिल्म के साथ इंडियन सिनेमा में अपनी पोजीशन और रुत्बा मजबूत करता जा रहा है. अब उनके सफर में एक और यादगार लम्हा शामिल हुआ पूरी टीम ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात मिली.

दरअसल हाल ही में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक यात्रा पर थे और इस दौरान केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ होम्बले फिल्म्स के मेकर्स, प्रोड्यूसर्स विजय किरागंदूर और अश्विनी पुनीत राजकुमार ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन सभी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जैसे राज्य में थिएटरों की संख्या, सिनेमा का प्रभाव और यह इकोनॉमी को बढ़ावा देने में कैसे मदद करेगा. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

एएनआई से बात करते हुए यश ने साझा किया, “मुझे बहुत खुशी हुई. उन्होंने (पीएम मोदी) धैर्यपूर्वक हमारी बात सुनी और फिल्म उद्योग के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में बात की. उन्होंने हमसे हमारी उम्मीदों के बारे में भी पूछा, हम क्या देख रहे हैं, हम सरकार से क्या उम्मीद करते हैं और हम देश के लिए एक उद्योग के रूप में क्या कर सकते हैं.”

केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर के साथ होम्बले फिल्म्स ने वास्तव में 2022 में बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. उन्होंने दर्शकों को वास्तव में कुछ बेहतरीन कहानियों से परिचित कराया, उन्होंने असल में बड़े पर्दे पर मनोरंजन का लेवल एक और स्टेप बढ़ा दिया है.

इसके अलावा होम्बले फिल्म्स एक और भी मजबूत लाइनअप पर नजरें गड़ाए हुए है क्योंकि हाल ही में कांतारा के 100 डेज पूरे होने पर फिल्म के लेखक, निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने कांतारा के प्रीक्वल की घोषणा की है. साथ ही होम्बले फिल्म अपने एक और बड़े प्रोजेक्ट सालार के साथ धूम मचाने की तैयारी कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version