Khakee The Bihar Chapter का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बाहुबलियों से एक्शन करते दिखे करण टैकर

खाकी: द बिहार चैप्टर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. सीरीज में आशुतोष राणा, जतिन सरना, निकिता दत्ता, रवि किशन, श्रद्धा दास जैसे कलाकार शामिल हैं. शो का प्रीमियर 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा.

By Ashish Lata | November 4, 2022 3:39 PM
an image

‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. सीरीज में करण टैकर और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो का ट्रेलर 2000-2006 के वर्षों में बिहार में अपराध और राजनीति की गठजोड़ को दर्शाता है. ट्रेलर पुलिस और आम अपराधियों के बीच गतिरोध को भी छेड़ता है. इन सब के बीच में करण टैकर एक आदर्शवादी पुलिस वाले के रूप में है, जो चीजों को ठीक करना चाहते हैं. वह अपने आस-पास के सभी लोगों से वादा करता है कि वह अविनाश त्रिपाठी द्वारा निभाए गए स्थानीय गैंगस्टर को सीधा करेगा. डिज्नी+हॉटस्टार सीरीज ‘स्पेशल ओपीएस’ से डेब्यू करने के बाद कुछ समय बाद नीरज पांडे स्क्रीनिंग स्पेस में लौट रहे हैं. नीरज पांडे ‘ए वेडनेसडे’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में आशुतोष राणा, जतिन सरना, निकिता दत्ता, रवि किशन, अभिमन्यु सिंह, अनूप सोनी, ऐश्वर्या सुष्मिता, विनय पाठक और श्रद्धा दास जैसे कलाकार भी हैं. शो का प्रीमियर 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version