Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो से कटा इस हसीना का पत्ता, जानें कौन है वो कंटेस्टेंट
Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 से एरिका पैकार्ड बाहर हो गई. एरिका इस सीजन में शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है. बता दें कि शो 2 जून से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 10:11 AM
Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की जबरदस्त शुरुआत हो गई है. शो में इस बार दर्शकों को एक से बढ़कर एक स्टंट देखने को मिलेगा. इस हफ्ते शो से एरिका पैकर्ड बाहर हो गई. एरिका शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट है. डेंजर जोन में सृति झा, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर रहमानी, मोहित मलिक, अनेरी वजानी, चेतना पांडे और एरिका पैकार्ड थी.
एरिका पैकार्ड हुई बाहर
एलिमिनेशन टास्क के लिए एरिका पैकार्ड ने जन्नत जुबैर और अनेरी वजानी के खिलाफ मुकाबला किया. लेकिन वो इसे करने में असफल रही और खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गई. बता दें कि शो में रुबीना दिलाइक, शिवांगी जोशी, फैसल शेख, जन्नत जुबैर रहमानी, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदतिया, तुषार कालिया, अनेरी वजानी और निशांत भट्ट एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है.
जानें कौन है वो एरिका पैकार्ड?
एरिका पैकार्ड, गेविन पैकर्ड की बेटी है. एरिका एक मॉडल है और वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. एरिका ऐड में भी काम कर चुकी है. एक ऐड में वो बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ दिखी थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एरिका, शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को 10 साल तक डेट कर चुकी है. इंस्टाग्राम पर वो अपनी बेहद हॉट फोटो शेयर करती है.
वहीं, खतरों के खिलाड़ी 12, 2 जुलाई से टीवी पर शुरू हो चुका है. हालांकि शो के शुरूआत में ही मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आई थी कि शो से शिवांगी जोशी शो से बाहर हो गई थी. हालांकि ऐसी भी खबरें थी कि उनकी वाइल्ड कार्ड होगी. लेकिन बाद में रिपोर्ट्स आया था कि उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं हो रही. बता दें कि प्रतीक सहजपाल की भी शो से बाहर होने की खबर आई थी.