Khatron Ke Khiladi 12 Finale: इन 4 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक होगा शो का विनर, जानें इनके बारे में…

रोहित शेट्टी का शो खतरों की खिलाड़ी काफी मजेदार रहा है. ये सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आया है. अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का फिनाले बेहद नजदीक है. शो को टॉप 4 फाइनलिस्ट मिल गये हैं और इन्हें में से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

By Budhmani Minj | September 24, 2022 5:49 PM
an image

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियेलिटी खतरों के खिलाड़ी शो 12 अंतिम पड़ाव पर है. खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुई है. खतरों के खिलाड़ी 12 का फिनाले 24 और 25 सितंबर को होगा. इस बार टीवी के कई बड़े हस्तियों ने हिस्सा लिया जिनमें रुबीना दिलैक, कनिका मान, फैजल शेख, तुषार कालिया, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, जन्नत जुबैर और मोहित मलिक शामिल हैं. वहीं शो को 4 फाइनलिस्ट मिले गये हैं. इनमें से किसी एक के सिर पर विनर का ताज सजेगा. जानें उन टॉप कंटेस्टेंट्स के बारे में…

जन्नत जुबैर रहमानी खतरों की खिलाड़ी 12 की टॉप 4 फाइनलिस्ट में से एक हैं. वो शो में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं लेकिन उनके स्टंट को देखकर ऐसा नहीं लगता. खुद रोहित शेट्टी भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये थे. जन्नत ने टॉप 4 में आने के लिए राजीव अदातिया को हराया. उन्होंने अपना करियर यूट्यूब से शुरु किया था. साल 2010 में वो पहली बार लोकप्रिय धारावाहिक “दिल मिल गए” में नजर आईं. बाद में उन्होंने 2011 में सीरियल “फुलवा” में काम किया जो काफी पॉपुलर रहा. इस से उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई. इसके बाद उन्होंने टिकटॉक वीडियो बनाकर तगड़ी फैन फॉलोविंग बना ली और देशभर में फेमस हो गईं.

मिस्टर फैजू का असली नाम फैजल शेख है. फैजू ने अपने स्टंट और स्वभाव से सभी का दिल जीता. बीच में फैजू खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गए थे. फिर उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली और वो खुद को साबित करने में कामयाब रहे. वो मोहित मलिक को हराकर टॉप 4 में अपनी जगह बनाई. मिस्टर फैजू इंडिया के टॉप टिकटॉक स्टार्स में से एक हैं. इनका जन्म 5 अक्टूबर 1994 को मुंबई में हुआ था. टिक-टॉक स्टार के साथ साथ फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं.

बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना दिलैक खतरों की खिलाड़ी 12 की फाइनलिस्ट भी बन गई हैं. निशांत भट्ट और कनिका मान ने एरियल टास्क को अबॉर्ट किया था. वहीं रुबीना ने इस टास्क को पूरा किया. शो में वो शुरुआत से ही मजबूत रहीं और हर स्टंट को पूरा करने की कोशिश की. बता दें कि रुबीना दिलैक जानीमानी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने 2008 में धारावाहिक छोटी बहु में अपने किरदार से लोगों का दिल में जीतने में कामयाब रहीं.

तुषार कालिया शो जीतने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उनके हर स्टंट को बखूबी निभाया और दर्शकों के साथ साथ शो के होस्ट रोहित शेट्टी का दिल जीतने में कामयाब रहा. वो टिकट टू फिनाले टिकट जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. बता दें कि तुषार कालिया फेमस कोरियोग्राफर और डांसर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. इन्होंने “ए दिल है मुश्किल”, “ओके जानू”, “हाफ गर्लफ्रेंड”, “हेट स्टोरी 4”, “धड़क” में कोरियोग्राफी की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version