Khatron Ke Khiladi 13 के लिए कंफर्म हुए ये 11 सेलेब्स, जानें कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो
Khatron Ke Khiladi 13 Start Date: शो खतरों के खिलाड़ी 13 कब शुरू होगा. इसपर मेकर्स ने ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई में शूटिंग शुरू हो जाएगी. रोहित शेट्टी के शो में कौन-कौन भाग लेगा, इसकी जानकारी सामने आई है.
By Divya Keshri | April 27, 2023 7:24 AM
Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) सुर्खियों में है. शो में अबतक शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, रूही चतुर्वेदी, अर्चना गौतम, अंजुम फकीह के नाम कंफर्म हो गए है. कुछ और कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए है, जिसे तय माना जा रहा है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि शो कब शुरू होगा, इसके बारे में आपको बताते है.
Khatron Ke Khiladi 13 Start Date
शो खतरों के खिलाड़ी 13 कब शुरू होगा. इसपर मेकर्स ने ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई में शूटिंग शुरू हो जाएगी. कहा जा रहा है कि ये 17 जुलाई को कलर्स पर टेलीकास्ट होगा. ये हर शनिवार और रविवार 9:30 बजे प्रसारित होगा. इसके अलावा इसे आप वूट पर भी देख पाएंगे. हालांकि मेकर्स की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
Khatron Ke Khiladi 13 Contetstant List
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के लिए कई नामों की पुष्टि हो चुकी है. लिस्ट में बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम, कुमकुम भाग्य फेम अरिजीत तनेजा, अर्चना गौतम और अरिजीत तनेजा के बाद, स्प्लिट्सविला 14 की विजेता साउंडस मौफकीर का नाम फाइनल है. इसके अलावा इसमें शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, रूही चतुर्वेदी, नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम, अंजुम फकीह का नाम कंफर्म है.
खतरों के खिलाड़ी 13 के महंगे कंटेस्टेंट है शिव ठाकरे!
बता दें कि शिव ठाकरे, रोहित शेट्टी के शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें प्रति एपिसोड 5-8 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, साल इस खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई थी. शो का पिछला सीजन तुषार कालिया ने जीता था जबकि मिस्टर फैसू रनरअप रहे थे. तुषार को ट्रॉफी के अलावा 20 लाख रुपये और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी.