Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में बिग बॉस 16 की ये पॉपुलर कंटेस्टेंट खतरों से खेलेंगी, लिस्ट
Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी जानना चाहते हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स अपने डर से लड़ते हुए दिखाई देंगे. अब खबर है कि बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी शो का हिस्सा बनेंगी.
By Ashish Lata | March 8, 2023 9:29 AM
Khatron Ke Khiladi 13: प्रियंका चाहर चौधरी भले ही बिग बॉस 16 की विनर न बनी हों, उन्होंने कई दिल जीते हैं और सीजन की क्वीन बन गई हैं. सलमान खान ने भी घोषणा की थी कि बीबी 16 असली विजेता प्रियंका ही है. तभी से अभिनेत्री सुर्खियों में बनी हुई है. अब खबर आई है कि प्रियंका चाहर चौधरी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 की कंफर्म कंटेस्टेंट में से एक है. ये खबर उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
खतरों के खिलाड़ी में होंगी प्रियंका
प्रियंका चाहर चौधरी ने इंडिया टीवी के साथ एक विशेष बातचीत में अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की है. उनसे जब पूछा गया कि क्या वो रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा होंगी. जिसपर टीवी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि खतरों के खिलाड़ी 13 का ऑफर टेबल पर है, लेकिन उन्हें बहुत कुछ सोचना है, क्योंकि उनके मन में कई डर हैं. प्रियंका ने बताया कि उनके डर के कारण, उन्हें साहसिक-आधारित रियलिटी शो के लिए सहमत होने में संकोच होता है. इस बात से कोई इंकार नहीं है कि प्रियंका के फैंस उन्हें शो में जरूर देखना चाहते हैं.
प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए, प्रियंका चाहर चौधरी ने खुलासा किया कि जल्द ही अंकित गुप्ता के साथ उनका एक प्यारा गाना रिलीज होने वाला है. उडारियां के दिनों से ही दोनों की केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में प्रियंका ने ‘कुछ कुछ हसीन’ नाम के गाने का पोस्टर भी रिलीज किया. ऐसी अफवाहें थीं कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को साइन किया गया है. हालांकि अभी तक इसकी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें शालीन भनोट का नाम सबसे पहले हैं. उन्हें मेकर्स फिर एक बार अपने फैसले पर विचार करने को कह सकते हैं. इसके अलावा शिव ठाकरे का नाम है. उनकी दिली इच्छा है कि वो इस शो का हिस्सा बने. उन्होंने हाल ही में पैपराजी से कहा था कि कुछ प्रोजेक्ट्स के साथ एक बड़े शो का ऑफर मिला है. इसके अलावा अर्चना गौतम, मुनव्वर फारूकी, सुम्बुल तौकीर खान और नकुल मेहता का नाम सुर्खियों में हैं.