Khatron Ke Khiladi 14: आसिम और अभिषेक कुमार की लड़ाई को लेकर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 10 साल हो गए ये…
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच भंयकर लड़ाई देखने को मिली. आसिम इतना ज्यादा गुस्सा हो गया कि उसने बाकी सब कंटेस्टेंट को लूजर तक कह दिया. अब इसपर रोहित शेट्टी ने रिएक्ट कहा है.
By Divya Keshri | July 29, 2024 8:58 AM
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 अभी शुरू हुआ है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर बातें होने लगी. लेटेस्ट एपिसोड में आसिम रियाज और अभिषेक कुमार एक-दूसरे से भिड़ गए. साथ ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी आसिम भिड़ गए. जिसके बाद आसिम को शो से बाहर निकाल दिया गया. फिल्ममेकर ने उन्हें फटकार भी लगाई. अब इसपर रोहित ने रिएक्ट किया और कहा कि, ये जो हुआ, ये मेरे लिए एक शॉक की तरह था.
आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच हुई जोरदार लड़ाई
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच कहासुनी हुई. दोनों को शालीन भनोट और करणवीर मेहरा ने शांत कराया, लेकिन दोनों चुप नहीं हुए. रोहित शेट्टी के समझाने के बाद भी आसिम का गुस्सा शांत नहीं हुआ. आसिम ने सारे कंटेस्टेंट को लूजर बताया और कहा कि वो पैसों की वजह से यहां नहीं है. उनके पास बहुत पैसे है और वो हर 6 महीने में चार गाड़ी बदलते हैं. आसिम ने यहां तक कह दिया कि शो की चर्चा सोशल मीडिया पर उनकी वजह से हो रही है. अब रोहित ने इस लड़ाई को लेकर बात की.
आसिम रियाज के केकेके 14 से बाहर होने पर रोहित शेट्टी का रिएक्शन
फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, होस्ट रोहित शेट्टी ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, “10 साल हो गए ये शो करते हुए और काफी लोकप्रिय शो है. आज जो भी हुआ वो कभी पहने नहीं हुआ और मेरे लिए काफी शॉकिंग था. बात स्पष्टीकरण की थी तो वीडियो भी दिखाया कि स्टंट हो सकता है. उसमें गुस्सा होने की जरूरत थी नहीं, एक एटीट्यूट जो होता है लोगों का, मैं आसिम की बात नहीं कर रहा, इन जनरल कह रहा हूं अगर मैं सोचूं कि शो मेरी वजह से चल रहा क्योंकि 10 साल से मैं इसका होस्ट हूं, तो गलत होगा. किसी एक कंटस्टेंट का ये कहना कि बाकी सब लूजर है और इन्हें देखने कौन आएगा, वो ही गलत होगा. मुझे लगता है ये आपके पेशे के प्रति अनादर है.”