जीवन में कब क्या हो जाए, किसे पता है..किसका आखिरी दिन आज होगा, ये कोई नहीं जानता है. बी-टाउन हो या फिल्म इंडस्ट्री इनमें कई ऐसे स्टॉर्स है, जिनके अचानक हुए निधन ने सबको इमोशनल कर दिया था. किसी को यकीन नहीं हो रहा था, कि कल तक जिसे शूट करते हुए या फिर परफॉर्म करते हुए देखा, वो कैसे इस दुनिया को अलविदा कह सकता है. लेकिन कहते हैं कि जन्म और मृत्यू जीवन की सच्चाई है.
के.के.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके ने महज 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर कोलकाता के विवेकानंद कालेज में परफॉर्म करने गए थे. जहां हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में सुपरहिट गाने गाए हैं. उनकी अचानक हुई मौत से फैंस टूट गए है और इमोशनल हो रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. बताया जाता है कि उन्हें बेजैनी महसूस हुई, जिसके बाद एक्टर ने दवाई ली और सो गए. बाद में कभी नहीं उठे. उनके निधन से पूरा इंडस्ट्री टूट गया था. उनका अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारीज रीति-रिवाज से किया गया था. उनकी दोस्त शहनाज गिल का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था.
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे. उनकी मौत की गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पाई है. सुशांत के निधन से फैंस बूरी तरह टूट गए थे. उन्होंने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत ने कई सुपरहिट फिल्में दी थी, जिसमें एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे शामिल है. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा (2020) उनके मरने के बाद रिलीज हुई थी.
पुनीत राजकुमार
कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का अक्टूबर 2021 में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. पुनीत को जिम करते समय अचानक सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स के पास ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका जाना भी फैंस के लिए किसी सदमें से कम नहीं था.
Also Read: KK Death: सिंगर केके की कैसे हुई मौत, निधन से कुछ घंटे पहले शेयर की थी फाइनल परफॉर्मेंस की PHOTOS
श्रीदेवी
श्रीदेवी की मौत भी किसी रहस्य से कम नहीं थी. एक्ट्रेस ने 2018 में दुबई में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था. हालांकि श्रीदेवी के डेथ सर्टिफिकेट में उनकी मौत का कारण दुर्घटनावश डूबना बताया गया. हवा हवाई गर्ल ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है, और जब वह सिर्फ 4 साल की थी, तब उसने अपना करियर शुरू किया था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में