Video : शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, इस अंदाज में मीडिया के सामने आया जोड़ा

सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी के बंधन में बंधने से पहले इस जोड़ी ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया है.

By Raj Lakshmi | January 24, 2023 3:52 PM
feature

अथिया शेट्टी और केएल राहुल अब ऑफिशियल तौर पर शादी कर चुके हैं. सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी के बंधन में बंधने से पहले इस जोड़ी ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया है. प्रीवेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चला, जिसकी शुरुआत संगीत समारोह से हुई, जिसके बाद हल्दी, मेहंदी और शादी हुई. अथिया और केएल राहुल आखिरकार 23 जनवरी को शाम 4 बजे शादी के बंधन में बंध गए. केएल राहुल और अथिया अब पति-पत्नी हैं. अथिया शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर केएल राहुल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर साझा की गई शादी की तस्वीरों में अथिया और राहुल ने कैप्शन दिया ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है।’आगे उन्होंने लिखा , “आज हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ हमने उस घर में शादी की है जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। हम दिल से इस नए सफर के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं।” इससे पहले सुनिल शेठ्ठी ने मीडिया के बीच आकर शादी पूरी होने की बात कही साथ ही मिठाई भी बांटी जिसके बाद शाम में नवविवाहित जोड़ा खुद मीडिया के बीच आया और उन्होंने पोज दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version