KRK VIDEO: ‘दुनिया का हमें कर्जा देना है’, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर केआरके का वीडियो वायरल
KRK VIDEO: फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) ने अपने एक्स हैंडल पर एक पाकिस्तानी शख्स वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आदमी बता रहा है कि भारत और पाकिस्तान का युद्ध क्यों नहीं हो सकता है.
By Sheetal Choubey | April 27, 2025 1:36 PM
KRK VIDEO: फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने पहलगाम आतंकी हमले के बीच एक पाकिस्तानी शख्स का मजेदार वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह आदमी पाकिस्तान और भारत के युद्ध पर बात कर रहा है. केआरके ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- भारत कभी पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता. अब उनका यह शेयर किया गया वीडियो मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस वीडियो में वह पाकिस्तानी शख्स कहता है, ‘इंडिया पाकिस्तान पर कभी भी हमला नहीं कर सकता, कभी हमला नहीं कर सकता. ना दूसरे मुल्क पाकिस्तान पर हमला करने देंगे. ये जितनी खबरें आ रही हैं कि रशिया ने भी कह दिया कि हमला कर दो, फलाना मुल्क ने भी कह दिया है. देखो भाईजान आधे से ज्यादा दुनिया का हमें कर्जा देना है, पैसे देने हैं. जो दुनिया वाले हैं ना वो कभी पाकिस्तान को तबाह नहीं करेंगे, वरना उनके पैसे मारे जाएंगे. चिल करो, एंजॉय करो, टेंशन ना लो, कोई जंग नहीं हो रही. कोई हमला नहीं हो रहा.’